
बाराबंकी में महिला सिपाही का संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या की आशंका




बाराबंकी: मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव के पास बुधवार सुबह एक खेत में महिला सिपाही का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान विमलेश पाल के रूप में हुई है, जो सुबेहा थाने में तैनात थीं।
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को तत्काल घेरकर जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को शक है कि इस हत्या में हरदोई में तैनात सिपाही इंद्रेश मौर्य की संलिप्तता हो सकती है।


ड्यूटी पर नहीं पहुंची, खेत में मिला शव
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि विमलेश की ड्यूटी लोधेश्वर महादेवा मंदिर में गर्भगृह की सुरक्षा में लगी थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचीं। बाद में उनका शव एक तालाब के पास स्थित खेत में बरामद हुआ। पास में खड़ी एक स्कूटी मिली, जो इंद्रेश मौर्य के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस को शक है कि वारदात से पहले विमलेश और इंद्रेश के बीच बातचीत हुई थी।


पुरानी शिकायत से जुड़ रहे तार
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, साल 2024 में विमलेश ने इंद्रेश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कोतवाली नगर में दर्ज कराया था, हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया था। इसके कुछ समय बाद इंद्रेश का तबादला हरदोई कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, इंद्रेश 27 जुलाई से अवकाश पर हैं।

पुलिस जांच में जुटी, इलाके में तनाव
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी और सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। मीडिया और आम लोगों को घटनास्थल से दूर रखा गया। आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल, पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है और हत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।
इस दर्दनाक वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा जता रही है।

