Movie prime
Ad

ठेकेदार से 1 लाख रूपये घूस लेते महिला BDO सरकारी अवास से गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ले गई लखनऊ 

जालौन के कदौरा ब्लाक की बीडीओ हैं प्रतिभा शाल्या, भुगतान के एवज में ठेकेदार से मांगा था घूस

Ad

 
jalaoun
WhatsApp Group Join Now

Ad

रूपये फेंकने और भागने का किया प्रयास, थाने में दर्ज कराई गई भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट 

जालौन। कदौरा ब्लॉक की बीडीओ प्रतिभा शाल्या को विजिलेंस टीम ने बुधवार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों उन्हीं के आवास से गिरफ्तार किया। यह महिला बीडीओ ठेकेदार से स्कूल में इंटरलॉकिंग कार्य के भुगतान के एवज में यह घूस की रकम ले रहीं थीं। टीम ने पूछताछ के बाद कदौरा थाने में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम बीडीओ को लखनऊ लेती गई। इस कार्रवाई के बाद विकासखंड कार्यालय से लेकर जिला प्रशासन तक हड़कंप मच गया।

Ad
Ad
Ad

बीडीओ के खिलाफ शिकायत करनेवाले विवेक सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी विवान कंट्रेक्शन एंड सप्लायर्स नाम से फर्म है। उन्होंने धमना स्थित परिषदीय विद्यालय परिसर में नौ लाख 86 हजार रुपये से इंटरलॉकिंग का कार्य कराया था। इस काम के पूरा हो जाने के बाद उन्होंने भुगतान के लिए कागजात आदि फाइल करने की औपचारिकताएं पूरी की। लेकिन भुगतान करने में आनाकानी की जा रही थी। चार महीने से फाइल को लटकाया गया था। इस मामले में उन्होंने बीडीओ प्रतिभा शाल्या से बात की। बीडीओ ने एक लाख रुपये की मांग की। इसके बाद ठेकेदार ने झांसी की विजिलेंस टीम से शिकायत की। प्रतिभा के खिलाफ घूस लेने की इससे पहले भी शिकायतें मिलती थी, लेकिन वह कभी पकड़ी नही गई। इस बार विजिलेंस टीम ने आरोपों की पुष्टि के लिए निगरानी की और जानकारियां इकट्ठा की।

Ad

इसके बाद बीडीओं की गिरफ्तारी का प्लान तय हुआ। पूर्व निर्धारित योजना के तहत ठेकेदार ने तय रकम के रूप में एक लाख रुपये बीडीओ को देने के लिए कार्यालय में पर्ची भेजी। इसके बाद बीडीओ ने उसे अपने सरकारी आवास पर बुलवाया। झांसी से आई सतर्कता विजिलेंस टीम आवास के आसपास पहले से ही तैनात थी। जैसे ही बीडीओ ने ठेकेदार से एक लाख रुपये लिए, तभी विजिलेंस टीम ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान बीडीओ ने डर से रुपये फेंकने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने मौके से पूरी रकम बरामद कर ली। टीम ने बीडीओ को साथ चलने के लिए कहा तो उन्होंने रौब गालिब करने का प्रयास किया। वह बाहर की ओर भागने लगीं। इसके बाद महिला कांस्टेबुलों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद बीडीओ को सरकारी गाड़ी में बैठाकर टीम थाने ले गई। आरोपी बीडीओ को प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट कोर्ट लखनऊ में गुरुवार को पेश किया जाएगा।

Ad
Ad