Movie prime

अब किसके सहारे जिऊंगी... सास की मौत का सदमा सह ना सकी बहू, तीन बच्चों संग तालाब में कूदकर दे दी जान

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

भदोही। उत्तर प्रदेश के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के जद्दोपुर गांव से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। गांव की निवासी 35 वर्षीय अन्नू देवी ने अपने तीन छोटे बच्चों के साथ तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।

Ad

अब तक घटनास्थल से सिर्फ तीन वर्षीय दिव्यांश का शव बरामद किया गया है, जबकि अन्य दो बच्चों और अन्नू देवी की तलाश में पुलिस व गोताखोरों की टीम तालाब में जाल डालकर अभियान चला रही है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब के पास जुट गए।

Ad

BNS

बताया जा रहा है कि अन्नू देवी अपने परिवार के साथ मुंबई में निवास करती थीं और कुछ दिन पहले ही अपनी सास चमेलिया देवी की तेरहवीं में भाग लेने के लिए गांव आई थीं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सास की मृत्यु के बाद अन्नू गहरे मानसिक आघात में थीं और अक्सर कहती थीं, "अब किसके सहारे जिऊंगी?"

Ad

गुरुवार सुबह वह अपनी बेटी दीक्षा (8), बेटा सूर्यांश (6) और दिव्यांश (3) के साथ घर से निकलीं और गांव के तालाब पर पहुंचकर छलांग लगा दी। सुबह होते ही दिव्यांश का शव पानी में उतराया मिला, जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया।

Navneeta

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाश अभियान तेज कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि वास्तविक कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।

गांव में यह भी चर्चा है कि अन्नू देवी किसी मानसिक अवसाद या पारिवारिक तनाव से जूझ रही थीं, जो इस त्रासदी की वजह बन सकता है। फिलहाल प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।

Ad

Ad