पत्नी मना रही थी प्रेमी संग रंगरलिया, पति ने रंगेहाथों पकड़ा, फिर हो गया यह कांड




Kanpur News : कानपुर के बाबूपुरवा में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए एक युवक को अपनी हरकत का खामियाजा गंभीर रूप से भुगतना पड़ा। पति की गैरमौजूदगी में प्रेमिका के घर पहुंचे युवक को उस समय भारी नुकसान उठाना पड़ा जब महिला का पति अचानक लौट आया। आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर गुस्साए पति ने युवक की बेरहमी से पिटाई की और इस दौरान युवक के गुप्तांग को दांतों से काट लिया।

थाने पहुंचा घायल युवक, पुलिस ने भेजा अस्पताल
घटना के बाद दर्द से कराहता युवक किसी तरह खुद को संभालते हुए बाबूपुरवा थाने पहुंचा। पुलिस ने तत्काल उसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल भिजवाया। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अरुण द्विवेदी के मुताबिक, घायल युवक की हालत गंभीर है और अब तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पति ने कहा था- रात को नहीं लौटूंगा, फिर आ गया अचानक
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बेकनगंज निवासी युवक की दो साल पहले बाबूपुरवा की एक युवती से प्रेम विवाह हुआ था। दोनों बाबूपुरवा क्षेत्र में किराए पर रहते हैं। गुरुवार को युवक किसी जरूरी काम से बाहर गया था और पत्नी से कहकर गया था कि वह शुक्रवार सुबह लौटेगा। लेकिन देर रात अचानक बिना बताए घर पहुंच गया।

आपत्तिजनक स्थिति देखकर गुस्से में खो बैठा आपा
जैसे ही युवक ने घर का दरवाजा खोला, उसने अपनी पत्नी को पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। यह देखकर वह आपा खो बैठा और युवक की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान गुस्से में उसने युवक के गुप्तांग पर काट लिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।
फिलहाल जांच जारी, कानूनी कार्रवाई की तैयारी
पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल युवक के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला जहां एक तरफ निजी रिश्तों की मर्यादा को तोड़ने की सजा जैसा प्रतीत हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कानून अपने तरीके से न्याय दिलाने के लिए सक्रिय है।

