Movie prime
Ad

पत्नी ने नही खोला दरवाजा तो युवक ने दरवाजे के बाहर लगा ली आग, मौत

बोतल में डीजल लेकर आया था युवक, नंदग्राम थाना क्षेत्र में देर रात हुई घटना

Ad

 
merath
WhatsApp Group Join Now

Ad

डेढ़ माह से चल रहा था पत्नी से विवाद, दीपावली को मिलने आया था

गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के दीपावली की रात घर के बाहर आग की लपटों से घिरकर चीखते-चिल्लाते युवक टिंकू कुमार को देख मोहल्ले के लोग दहल गये। दरअसल दीपावली की राज पत्नी ने दरवाजा नही खोला तो गुस्से में उस व्यक्ति ने अपने शरीर पर डीजल उड़ेल कर आग लगा ली थी। जब तक दरवाजा खुला तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गया था। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार टिंकू कुमार मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के बहादुरपुर का मूल निवासी था। वह मजदूरी करता था। पत्नी और बच्चों के साथ कई वर्षों से नंदग्राम थाना इलाके में स्थित शिव डेयरी के पास नूरनगर में रहता था। लगभग डेढ़ माह से टिंकू का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। पड़ोसियो ने बताया कि टिंकू अधिकतर घर से बाहर रहता था। वह कभी-कभी घर आता था। दीपावली की रात करीब दो बजे शराब के नशे में टिंकू पत्नी को मनाने घर पहुंचा। कई बार दरवाजा खटखटाने और चिल्लाने के बाद भी पत्नी ने नही खोला। टिंकू पत्नी को डराने के लिए अपने साथ एक बोतल में डीजल भी लाया था।

Ad

टिंकू ने चिल्लाकर पत्नी को दरवाजा न खोलने पर खुद में आग लगाने लेने की धमकी दी। इसके बाद भी पत्नी ने दरवाजा नही खोला। फिर शराब के नशे में टिंकू ने डीजल अपने ऊपर उड़ेलकर खुद को आग लगा ली। आग बुझाने के बाद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टिंकू को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। हालत गंभीर  देख चिकित्सक ने उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान टिंकू की मंगलवार की दोपहर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर टिंकू के परिजनों ने पत्नी पर आग लगाने का आरोप लगाया।

Ad

एसीपी ने बताया कि सीसीटी फुटेज में टिंकू डीजल डालते और आग लगाते नजर आया है। मामले की जांच की जा रही है। पड़ोसियों ने बताया कि आग की लपटों से घिरा टिंकू सड़क से दौड़कर किराये के मकान पर पहुंचा और दरवाजा पीटा। जब दरवाजा नहीं खुला तो टिंकू ने आसपास के लोगों का दरवाजा पीटा। टिंकू के चीखने की आवाज लोगों को सुनाई दे रही थी। वह चीख-चीखकर खुद को बचाने की गुहार लगा रहा था। आसपास के लोग बाहर निकले और टिंकू पर कपड़ा और मिट्टी डालकर बचाने का प्रयास किया। पुलिस ने घटना की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। वीडियो पर वह अपने साथ बोतल में डीजल ले जाते दिखाई दे रहा है। 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB