सपा सांसद रामजी लाल सुमन को लेकर क्या बोल गए अखिलेश, यूपी में मचेगा सियासी हलचल, कहा- योगी होंगे...




लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन को कोई नुकसान पहुंचता है, तो इसके लिए पूरी ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री की होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में एक "गुप्त भूमिगत ताकत" सक्रिय है, जो लोगों को अपमानित कर रही है और सरकार के विरोध में उठने वाली हर आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है।

करणी सेना के हमले के बाद अखिलेश का पलटवार
यह बयान अखिलेश यादव ने आगरा में करणी सेना द्वारा सांसद सुमन के आवास पर किए गए हमले के बाद दिया। यह हमला सुमन द्वारा संसद में राणा सांगा को 'देशद्रोही' कहे जाने पर नाराज़गी को लेकर किया गया था।
"मुख्यमंत्री की शह पर हो रही हैं घटनाएं"

प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव ने कहा, "अगर रामजी लाल सुमन या किसी अन्य के साथ कुछ भी अनुचित होता है, तो इसके लिए अकेले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार होंगे। वह इन संगठनों को वैसे ही समर्थन दे रहे हैं जैसे कभी हिटलर अपने सैनिकों को देता था।"
भूमिगत ताकतें असहमति को कुचलने में लगीं

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि प्रदेश में एक ऐसी ताकत काम कर रही है जो थानों में आम नागरिकों का अपमान कर रही है और असहमति जताने वालों को टारगेट बना रही है। उन्होंने कहा कि यह सब सत्ता के इशारे पर हो रहा है।
भ्रष्टाचार पर भी साधा निशाना
अखिलेश ने भ्रष्टाचार पर सरकार की कथित 'ज़ीरो टॉलरेंस नीति' को भी आड़े हाथों लिया और कहा, "जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती की बात करते हैं, आज उन्हीं के लोग रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। एक अधिकारी को इन्वेस्टमेंट अप्रूवल के लिए पैसे मांगते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है और वह शायद अब मुख्यमंत्री के आवास में छिपा हुआ हो।"

