Movie prime
Ad

गये थे बेटे का रिश्ता तय करने, भावी समधन से हो गया प्यार, तो पत्नी ने कर दिया थाने में बवाल

UP के कौशाम्बी जिले का मामला, महिला थाने तक पहुंचा मामला, पंचायत के बाद हुआ समझौता

Ad

 
love bawal
WhatsApp Group Join Now

Ad

समझौते की शर्तें- अब नही होगी बेटे की उस घर में शादी, भावी समधन से कोई मतलब नही रखेगा पति, तब हुआ मामला शांत

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां बेटे की शादी के लिए बहू देखने फतेहपुर से आये बुजुर्ग को भावी समधन से ही प्यार हो गया। यह प्यार और गहराता तभी पत्नी को भनक लग गई। इसके बाद तो पत्नी ने हंगामा कर दिया। जब हंगामा हुआ तो लोगों को मसले का पता चला। हालांकि यह मामला थाने तक ही पहुंचा और गनीमत यह रही कि दो घंटे के हंगामे के बाद समझौता हो गया। 

Ad
Ad
Ad

मसला यह है कि फतेहपुर जिले के खागा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति तीन महीने पहले अपने बेटे की शादी का रिश्ता तय करने कौशांबी जिले के महेवाघाट गये थे। खूब आवभगत हुआ, बातचीत का दौर भी चला। आंखे चार हुईं और इश्क का समंदर हिलोरे लेने लगा। लेकिन यहां तो बेटे का रिश्ता होने से पहले भावी समधी और समधन में ही प्यार हो गया। दोनों फोन पर बातचीत करने लगे, नजदीकियां बढ़ने लगीं और दिल में प्यार के सागर घुमड़ ही रहे थे कि इस प्रेम कहानी की भनक पत्नी को लगी। पत्नी ने अपने स्तर पर मामले को पुष्ट किया। पता चल जाने के बाद पत्नी ने तांडव मचाना शुरू कर दिया। घर में रार होने लगी।

Ad

पति के इश्क का बुखार कम न होता देख पत्नी ने इसकी शिकायत कौशांबी और फतेहपुर पुलिस दोनों से की। दो दिन पहले महिला थाने में पंचायत हुई। तय हुआ कि अधेड़ अब अपने बेटे की शादी उस घर में नहीं करेंगे। भावी समधन से किसी भी तरह का कोई मतलब नहीं रखेंगे। समझौते के बाद दोनों पक्षों ने किसी भी तरह की कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया और अपने-अपने घर चले गए। फिर तो इस अजब प्रेम की गजब कहानी की चर्चा में आ गई। महिला थाना प्रभारी नीलम राघव ने मीडिया को बताया कि अधेड़ और उसकी होने वाली समधन के बीच नजदीक संबंधों का प्रकरण आया था। पंचायत के बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB