
शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात ले जा रही बोलेरो दीवार से टकराई, दूल्हा समेत आठ की मौत




Meerut : मेरठ-बदायूं हाईवे पर शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दूल्हे समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।


हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम अपने बेटे सूरज की शादी बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के सिरसौल गांव में तय की थी। बारात की 11 गाड़ियां पहले ही रवाना हो चुकी थीं, लेकिन दूल्हे की बोलेरो पीछे रह गई। रास्ते में यह गाड़ी तेज रफ्तार में अचानक नियंत्रण खो बैठी और इंटर कॉलेज की दीवार से जा भिड़ी।


हादसे में सूरज पाल (20), आशा (26), एश्वर्या (3), सचिन (22), गणेश (2), रवि (28), कोमल (15) और मधु (20) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी कि घायलों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी। एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और हादसे की जांच जारी है।


