
UP में मौसम ने लिया यूृ-टर्न : कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, तापमान में गिरावट से लोगों को मिलेगी गर्मी से थोड़ी राहत




UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। राज्य के कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश, तेज हवाएं और वज्रपात की आशंका जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लखनऊ सहित तराई और पूर्वांचल के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। यह मौसम प्रणाली शुक्रवार से शुरू होकर अगले चार दिनों तक बनी रह सकती है। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे झुलसाने वाली गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।


तराई जिलों में बूंदाबांदी और गरज के साथ बदली छाई
बुधवार को बहराइच, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और लखीमपुर जैसे तराई क्षेत्रों में बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह सिलसिला 27 मई तक जारी रहेगा। पूर्वी और तराई क्षेत्र के 35 से अधिक जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। अनुमान है कि इस दौरान हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।


बुंदेलखंड में अब भी गर्मी का कहर
दूसरी ओर, प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में अब भी लू जैसी स्थिति बनी हुई है। बांदा, झांसी और आसपास के जिलों में पछुआ हवाओं के कारण भीषण गर्मी का असर दिख रहा है। इन क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही यहां भी मौसम का रुख बदलेगा और बारिश की संभावना है।

लखनऊ समेत कई शहरों में तापमान में गिरावट
राजधानी लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और यह 38.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अनुमान है कि गुरुवार को यह और घटकर 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। शुक्रवार से तापमान में और 3-4 डिग्री की गिरावट की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी।
इन जिलों में बिजली गिरने का खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात का खतरा बना हुआ है। इनमें वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अंबेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे जिले शामिल हैं।
लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम के दौरान घर के अंदर ही रहें और खुले स्थानों से दूर रहें।

