UP में बदला मौसम का मिजाज: लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश और आंधी, IMD ने जारी किया अलर्ट




लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। राजधानी लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, कानपुर समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। सुबह करीब 8 बजे लखनऊ में घने काले बादल छा गए और इसके तुरंत बाद बारिश शुरू हो गई।

गोरखपुर, रायबरेली, उन्नाव, बरेली, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में भी बारिश और तेज हवाओं का असर देखने को मिला है। वहीं, कानपुर, कन्नौज, गोंडा, संतकबीरनगर और पीलीभीत में बुधवार शाम से गुरुवार सुबह के बीच बारिश रिकॉर्ड की गई है।
अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ बुधवार देर शाम तक पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया था। इसका असर हफ्ते की शुरुआत से ही दिखने लगा था, जब पछुआ हवाओं की जगह पुरवा हवाओं ने ले ली थी। मौसम विभाग ने लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में दो दिनों तक तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

फसलों को नुकसान, ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की चिंता
बहराइच और संतकबीर नगर में बुधवार को तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। बहराइच के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
काशी में उमस भरी गर्मी ने किया बेहाल
वाराणसी में पुरवा हवाओं के बीच उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। बुधवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री ज्यादा है। यह काशी की अब तक की दूसरी सबसे गर्म रात रही। हवा में 75 प्रतिशत तक नमी दर्ज की गई, जिससे गर्मी और अधिक असहनीय हो गई।

मौसम विभाग ने वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के लिए आज और कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है, जिससे बारिश की संभावनाएं भी बनी रहेंगी।

