वाराणसी : दो गैंगस्टर कार से कर रहे थे तस्करी, 9 लाख का गांजा बरामद
सिगरा पुलिस ने अमूल डेयरी एनईआर ग्राउंड की पार्किंग के पास से की गिरफ्तारी

आजमगढ़ और बनारस के रहनेवाले हैं आंनद वर्मा और सूर्यभान, पहले भी पकड़े जा चुके हैं दोनों
वाराणसा, भदैनी मिरर। सिगरा थाने की पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात अमूल डेयरी एनईआर ग्राउंड की पार्किंग के पास से स्विफ्ट डिजायर कार सवार दो अंतरजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 17.50 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब नौ लाख रूपये बताई गई है। पुलिस ने इनके पास से बरामद स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त कर लिया है। पकड़े गये गांजा तस्करों में 28 वर्षीय आनन्द वर्मा बड़ागांव थाना क्षेत्र के धनंजयपुर गांव का और 35 वर्षीय सूर्यभान मौर्या आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के जमुआ गांव का निवासी है। इन दोनों के खिलाफ आजमगढ़ के थानों में पहले एनपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है।




सोमवार की रात सिगरा पुलिस द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह“ के तहत चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबीर ने सूचना दी कि गांजा तस्करों की कार महमूरगंज से कैंट की तरफ आ रही है। इसके बाद पुलिस अमूल डेयरी से कुछ दूरी पर एनईआर पार्किंग के पास पहुंच कर उनके आने का इंतजार करने लगी। तभी महमूरगंज की तरफ से आती सफेद स्विफ्ट डिजायर कार दिखायी दी। पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की तो कार चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम आनंद वर्मा और दूसरे ने सूर्यभान मौर्या बताया।

स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी में पिछली सीट पर कुछ पैकेट में रखा गांजा बरामद हुआ। दोनों ने बताया कि काफी समय से वह इस धंधे में लिप्त हैं। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में इस धंधे में आ गये। वह दूसरे प्रदेश से कम दामों में गांजा खरीद कर अधिक दामों में स्थानीय बाजारों में विक्रय करते हैं। इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, एसआई कुमार गौरव सिंह, नन्द कुमार सिंह, मो. जावेद कुमार, कांस्टेबल नीरज मौर्या, मृत्युजंय सिंह, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार सिंह, दिनेश कुमार, कांस्टेबल नीलेश कुमार रहे।



