Varanasi में डिप्टी सीएम ने गिनाई आठ साल की उपलब्धियां, बोले- सपा शासन में गुंडों, दंगाइयों का प्रदेश था यूपी




प्रदेश के 6 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश में गरीबी रेखा से बाहर आए : केशव
बेरोज़गारी दर प्रदेश का घटकर हुआ 2.5 फीसदी
सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों मिलकर लड़े तो भी बीजेपी जीतेगी
वाराणसी,भदैनी मिरर। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. उन्होंने सर्किट हॉउस में योगी सरकार के 8 सालों की उपलब्धियां गिनाई. कहा कि आठ साल पहले तक प्रदेश सपा के शासन काल में गुंडों, दंगाइयों का प्रदेश तो रहा ही यह बीमारू प्रदेश भी रहा. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के बाद प्रदेश का चतुर्मुखी विकास हुआ. उन्होंने कहा की प्रदेश के 24 करोड़ जनता की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारियां है. 8 लाख सरकारी नौकरियां प्रतिभा के आधार पर दी गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के साथ ही विकासशील बनाया गया. प्रदेश के 6 करोड़ लोगो को गरीबी रेखा से बाहर किया गया है. प्रदेश के 1 करोड़ 56 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना से लाभान्वित किया गया. उन्होंने बताया कि 2016 में बेरोज़गारी दर प्रदेश का 18 फीसदी रहा, जो अब 2.5 रह गया हैं. हर घर नल योजना को दुनिया का सबसे बड़ी योजना बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 37 घरों को इसका कनेक्शन दिया गया है.

नहीं चलेंगे लाल टोपी और काल कारनामें
योगी सरकार के आठ साल के कार्यकाल को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कानून-व्यवस्था को लेकर उठाये गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्या ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पहले अपने गिरेबां में झांके. अब प्रदेश में लाल टोपी और काले कारनामे नहीं चलेंगे. अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ में डुबकी लगाने और भगदड़ में खोये हुए लोगों पर उठाये गए सवाल पर कहा कि उन्हें महाकुंभ के बारे में कुछ नहीं पता. कहा कि यदि भाजपा की सरकार केंद्र और प्रदेश में नहीं होती तो वह महाकुंभ में डुबकी लगाने भी नहीं आते. यह सब चुनाव में लाभ लेने के लिए केवल अपने को दिखाते हैं कि हम भी कुंभ में डुबकी लगाए, अगर चिंता होती तो 2013 में वह मुख्यमंत्री थे उस वक्त महाकुंभ की जिम्मेदारी आजम खान को सौंपकर सैफई महोत्सव मनाने नहीं जाते.
केशव प्रसाद मौर्या ने तंज कसते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों मिलकर कर भी लड़े या चाहे अलग-अलग लड़े लेकिन तीसरी बार भी जनता के आशीर्वाद से डबल इंजन की सरकार के कार्यों के आधार पर, भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश, कानून-व्यवस्था, रोजगार देने के लिए भाजपा की सरकार फिर बनेगी. कहा कि जो लोग 8 साल की सरकार को लेकर के सवाल उठा रहे हैं आज वह खुद सवालों के घेरे में है.

सरकारी कुर्सी के लायक नहीं बचेंगे भ्रष्टाचारी
प्रदेश में आईएएस, पीसीएस से लेकर तहसीलदार और लेखपाल तक के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन सबके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी, जांच होगी जांच में दोषी पाए जाने पर वह फिर सरकारी कुर्सी के लायक नहीं वह जेल के लायक बचेंगे.
डिप्टी सीएम ने इस दौरान कांग्रेस के खिलाफ भी जमकर हमला बोला. कहा कांग्रेस मुक्त भारत हो रहा है और देश की जनता कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का समारोह मना रही है. यूपी में भी कांग्रेस का कोई मतलब नहीं है. बीजेपी "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" लेकर के काम कर रही है और उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश है. उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी, अपराधी, माफिया, दंगा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने वाला प्रदेश है. यहां सब कुछ बहुत बेहतरीन तरीके से चल रहा है.

पूरी हुई 40 हजार करोड़ की परियोजना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि काशी में 40 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं को पूर्ण कराया गया है, जबकि 15 हजार करोड़ की विकास परियोजना गतिमान हैं. उनमे मार्ग, सेतु, पेयजल, सीवरेज, एसटीपी, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, पर्यटन, नगर विकास एवं पुलिस कल्याण आदि से सम्बन्धित 458 परियोजनायें पूर्ण कराकर आमजन को लोकार्पित की गयी हैं. इसके आलावा 15 हजार करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है. जनपद में 22,408 करोड़ रुपए से अधिक लागत से रिंग रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, जिला मार्ग एवं सेतु निर्माण सम्बन्धी 102 परियोजनाओं का निर्माण पूर्ण कराया गया है. इसके आलावा 4955.00 करोड़ रुपए से अधिक लागत के सड़को एवं सेतुओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
कनेक्टिविटी की गई मजबूत
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि योगी सरकार ने कनेटिविटी को लेकर भी कार्य किया है, जो निरंतर चल रही है. 1,529 करोड़ रुपये से अधिक लागत से रेलवे, एयर पोर्ट एवं जलमार्ग का निर्माण पूर्ण कराया गया है, इसके आलावा 3,809 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है. स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत जनपद में 877.65 करोड़ की लागत से 34 परियोजनायें पूर्ण करायी गयी हैं जिनमें मुख्य रूप से काशी इन्टीग्रटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, शहर में 720 स्थलों पर उन्नत सर्विलांस कैमरे, वाराणसी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा, टाउन हाल शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण, थ्री डी अरबन डिजिटल मैप एवं गौदौलिया चौक पर मल्टीलेवल टू व्हीलर पार्किंग का निर्माण शामिल है. 1000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 60 सीवरेज एवं पेयजल सम्बन्धी परियोजनायें पूर्ण करायी गयी हैं, वर्तमान में 2100 करोड़ से अधिक लागत की पेयजल एवं सीवरेज सम्बन्धी परियोजनायें प्रगति पर हैं. 512 करोड़ से अधिक लागत की शिक्षा से सम्बन्धित 32 परियोजनायें पूर्ण करायी गयी हैं, इसके अतिरिक्त रू0 666 करोड़ से अधिक लागत की 11 परियोजनाओं का निर्माण प्रगति में है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि 1100 करोड़ की लागत से शहरी विद्युत सुधार कार्य, 3722 मजरो में विद्युतीकरण, 220 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र निर्माण एवं बायो सीएनजी प्लान्ट आदि का निर्माण कराया गया है. रू0 1870.36 करोड़ की लागत से स्वास्थ्य सम्बन्धी 43 परियोजनायें पूर्ण करायी गयी हैं जिनमें मुख्य रूप से कैंसर इन्सटीटयूट, होमी भाभा कैन्सर हास्पिटल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 430 शैय्यायुक्त सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण, जिला महिला चिकित्सालय, कबीरचौरा में सौ शैय्यायुक्त मैटरनिटी विंग का निर्माण एवं बोन मैरो ट्रान्सप्लान्ट एण्ड स्टेम सेल रिसर्च सेन्टर हैं. इसके अतिरिक्त वर्तमान में स्वास्थ्य अवस्थापनाओं सम्बन्धी 512 करोड़ की परियोजनायें निर्माणाधीन हैं. रू0 128.07 करोड़ की लागत से खेलकूद सम्बन्धी 6 परियोजनायें पूर्ण करायी गयीं है, जिनमें सिगरा स्पोर्टस स्टेडियम, जिला शूटिंग रेंज स्पोर्टस स्टेडियम, लालपुर में 100 बेड क्षमता के बालक, बालिका छात्रावास व पब्लिक पवेलियन आदि मुख्य हैं.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि पर्यटन विकास से सम्बन्धित 721 करोड़ से अधिक लागत की 30 परियोजनायें पूर्ण करायी गयी हैं जिनमें मुख्य रूप से नमो घाट, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कारीडोर, सारनाथ में पर्यटन पुर्नविकास, पंचकोसी परिक्रमा यात्रा के पांच पड़ाव का पर्यटन विकास, कैथी में मारकण्डेय महादेव घाट से संगम घाट तक गंगा नदी के किनारे मार्ग, सारनाथ लेजर एण्ड साउण्ड शो, मारकण्डेय महादेव मंदिर, कैथी तथा गंगा घाट, कैथी का विकास, स्वर्वेद ध्यान केन्द्र, रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य, आभासीय अनुभूति संग्रहालय, मान महल, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अन्न क्षेत्र का निर्माण एवं गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पर्यटन विकास एंव गंगा दर्शन गेस्ट हाउस श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान में 900 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनायें निर्माणाधीन हैं. पुलिस वेलफेयर से सम्बन्धित रू0 87 करोड़ की लागत से 17 परियोजनायें पूर्ण करायी गयी हैं इसके अतिरिक्त रू0 44.39 करोड़ की लागत से 04 परियोजनायें प्रगति पर हैं. काशी में 3,01,207 कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किया गया है तथा 16,026 किसानों को किसान ऋण मोचन योजना से लाभान्वित किया गया है। विगत 08 वर्षों में 32,708 व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित किया गया है तथा 4,930 को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया है. जनपद में 2,80,132 व्यक्तिगत शौचालय एवं 694 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है. जनपद में 63,229 निराश्रित महिलाओं को पेंशन, 1,19,205 वृद्वजनों को वृद्वावस्था पेंशन एवं 23,343 दिव्यांगजनों को पेंशन दी जा रही है. विगत 8 वर्षों में सामुहिक विवाहों का आयोजन कराकर 5,942 जोड़ों को विवाह कराया गया है. 57,777 बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित कराया गया है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि जनपद में कराये गये इन सभी कार्यों का समेकित परिणाम यह रहा है कि जहाँ वर्ष 2017 में जनपद का जीडीपी 22586.91 करोड़ था वह अब 43899.75 करोड़ हो गया है, जो लगभग दो गुना है. इसके अतिरिक्त काशी की प्रति व्यक्ति आय भी वर्तमान में बढ़कर 90,028 हो गयी है.
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, विधायक टी. राम, विधायक डॉ अवधेश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि सहित पार्टी पदाधिकारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने छोटा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित सूचना विभाग की उत्तर प्रदेश सरकार की विगत 8 वर्षों की उपलब्धि पर आधारित विकास प्रदर्शनी की फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया।

