वाराणसी से खजुराहो तक नई वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात, चित्रकूट-बांदा-महोबा के सफर होंगे आसान
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चलेगी नई वंदेभारत ट्रेन, बुंदेलखंड के यात्रियों को मिलेगा दीपावली का तोहफा

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच यात्रियों के लिए एक और बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से अब खजुराहो के लिए नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जा रही है। रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी के बाद इस नई ट्रेन की घोषणा खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने की है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ट्रेन का पूरा टाइम टेबल भी साझा किया है।



नई वंदेभारत ट्रेन के शुरू होने से चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा और बुंदेलखंड क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। सांसद ने इसे दीपावली पर जनता के लिए उपहार बताया है।
यहां-यहां रुकेगी ट्रेन
यह वंदेभारत ट्रेन वाराणसी जंक्शन (कैंट) से सुबह 5 बजे रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा और महोबा में ठहराव लेगी। दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर यह ट्रेन खजुराहो पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे चलेगी और रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी। पूरा सफर करीब 7 घंटे 30 मिनट में पूरा होगा।
वाराणसी से चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों की संख्या हुई आठ
देश की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत भी वाराणसी से हुई थी। वर्तमान में वाराणसी से दिल्ली, आगरा, रांची, देवघर और मेरठ के लिए वंदेभारत ट्रेनें पहले से संचालित हैं। इसके अलावा पटना-लखनऊ वंदेभारत भी वाराणसी होकर गुजरती है। नई ट्रेन के शुरू होने से वाराणसी से चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों की संख्या अब आठ हो जाएगी।

बुंदेलखंड को मिलेगा बड़ा फायदा
इस ट्रेन की शुरुआत से बुंदेलखंड क्षेत्र के धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान हो जाएगी। चित्रकूट, खजुराहो और महोबा जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल अब तेज़ रफ्तार और आधुनिक ट्रेन से जुड़ जाएंगे। वहीं यात्रियों को समय की बचत और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।

