
UP: अब्बास अंसारी के भड़काऊ भाषण मामले में हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, अगले सप्ताह फैसला आने की उम्मीद




UP News : मऊ से पूर्व विधायक अब्बास अंसारी द्वारा दायर याचिका पर बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। संभावना है कि कोर्ट का निर्णय अगले सप्ताह सुनाया जाएगा।


दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान अब्बास अंसारी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था। इस मामले में एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें दोषी पाते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके चलते उनकी विधायक पद की सदस्यता रद्द हो गई थी। बाद में उन्होंने इस सजा के खिलाफ जिला जज मऊ की अदालत में अपील की थी, जिसे खारिज कर दिया गया।


इसके बाद अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट में एक आपराधिक पुनरीक्षण याचिका दाखिल कर सजा पर रोक लगाने की मांग की है। कोर्ट अब इस पर विचार कर रहा है और जल्द ही अपना फैसला सुनाएगा।

