
UP Weather Update : वाराणसी, जौनपुर समेत यूपी के 60 जिलों में आज गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बरसात, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट




UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरे तेवर में है। शुक्रवार सुबह से ही लखनऊ, चित्रकूट और कई अन्य जिलों में तेज बारिश हो रही है। सड़कें जलमग्न हो गई हैं और दिन में ही अंधेरा छाया हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 60 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।


चित्रकूट में 24 घंटे से लगातार बारिश
चित्रकूट जिले में बीते 24 घंटों से तेज बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है। मंदाकिनी नदी भी खतरे के निशान को पार कर चुकी है और रौद्र रूप धारण कर चुकी है।
वाराणसी में गंगा का बढ़ता जलस्तर
वाराणसी में गंगा तेजी से चढ़ रही है। जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि दशाश्वमेध घाट पर होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती को अब चौथी बार स्थानांतरित करना पड़ा है। फिलहाल आरती गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर की जा रही है।


बारिश के आंकड़े और प्रभावित इलाके
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 57 जिलों में औसतन 8.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश बांदा में 59.4 मिमी रही। 1 जून से अब तक पूरे प्रदेश में कुल 186.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 4% ज्यादा है।
हापुड़ में मूसलधार बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। यहां तक कि बारिश का पानी एक अस्पताल के ICU तक पहुंच गया। वहीं, सहारनपुर में यमुना नदी उफान पर है।

कहां-कहां जारी है भारी बारिश का अलर्ट?
-
भारी बारिश की चेतावनी वाले जिले: बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, कानपुर नगर और देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि।
-
बिजली चमकने और तेज बारिश की संभावना वाले जिले: चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर समेत अन्य।
12-13 जुलाई के लिए विशेष चेतावनी
वाराणसी के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 12 और 13 जुलाई को प्रदेश के दक्षिणी जिलों, खासकर बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में बहुत भारी बारिश की संभावना है। यह चेतावनी खास उन इलाकों के लिए है जहां पहले से ही मानसून सक्रिय है।

