
UP Weather Update: वाराणसी सहित 61 जिलों में बारिश और बज्रपात का अलर्ट, 29 मई तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
तेज हवाओं से तापमान में गिरावट, कुछ जगहों पर बढ़ी गर्मी




पूर्वी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ और पूरवा हवाओं का असर
28-29 मई को धूलभरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में मई के अंत में भी मौसम की उथल-पुथल बनी हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 61 जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश और वज्रपात
मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, मथुरा, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, वाराणसी, सोनभद्र, झांसी, बिजनौर सहित 61 जिलों में मौसम बिगड़ सकता है।
तापमान में उतार-चढ़ाव


पूर्वी और तराई क्षेत्रों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखी गई। झांसी में अधिकतम तापमान 40.6°C और अयोध्या में न्यूनतम तापमान 21.5°C दर्ज किया गया। हालांकि, शुक्रवार को आसमान साफ होते ही कई जिलों में सूरज की तपिश तेज हो गई और गर्मी फिर से बढ़ने लगी।

क्यों हो रहा है ऐसा मौसम?
अरब सागर की ओर से आने वाली नम हवाएं प्रदेश में पूरवा हवा से टकरा रही हैं। साथ ही मध्य प्रदेश और बिहार में बना कम दबाव क्षेत्र और अफगानिस्तान से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी यूपी में असर डाल रहे हैं। इस कारण अगले कुछ दिन गरज-चमक और बारिश के बने रहने की संभावना है।
28 और 29 मई को विशेष सतर्कता
मौसम विभाग ने चेताया है कि 28-29 मई को 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से धूलभरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर वज्रपात भी हो सकता है, जिससे जानमाल का खतरा बना रह सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

