Movie prime
Ad

UP Weather Update : भीषण गर्मी की चपेट में यूपी, वाराणसी में पारा पहुंचा 43°C, IMD ने इन जिलों में जारी किया हीटवेव का अलर्ट

Ad

 
Weather
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में अप्रैल की तपिश लोगों के पसीने छुड़ाने लगी है। महीने के तीसरे सप्ताह की शुरुआत के साथ ही सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को प्रयागराज सबसे गर्म शहर के रूप में दर्ज किया गया, जहां पारा 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए लू की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट भी घोषित कर दिया है।

Ad

प्रदेश भर में बढ़ा पारा, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

सोमवार को यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। सुबह से ही धूप में तीखापन और हवाओं में गर्माहट महसूस की गई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे सड़कों पर सन्नाटा पसरता गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है और लू की स्थिति अधिक खतरनाक रूप ले सकती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है।

Ad
Ad

ये रहे प्रदेश के सात सबसे गर्म शहर:

प्रयागराज: 44.3°C

वाराणसी (बीएचयू): 43.4°C

हमीरपुर: 43.4°C

झांसी: 43.1°C

चुर्क: 42.8°C

आगरा: 42.5°C

अलीगढ़: 41.4°C

लखनऊ में दिन-रात उबलता पारा, टूटे पुराने रिकॉर्ड

राजधानी लखनऊ में भी गर्मी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोमवार को दिन का तापमान 41.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से करीब 3 डिग्री ज्यादा था। यही नहीं, रात भी राहत देने में नाकाम रही—न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा, जो सामान्य से लगभग 5 डिग्री अधिक था। इस मौसम में पहली बार इतना ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है।

Ad

बिजली दरों में इज़ाफा: गर्मी के साथ जेब पर भी मार

जहां गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर और पंखों का सहारा ले रहे हैं, वहीं बिजली बिल ने आम जनता की चिंता और बढ़ा दी है। यूपी में करीब पांच वर्षों बाद बिजली की दरों में बढ़ोतरी हुई है। गर्मी के चरम पर बिजली महंगी होने से लोगों को महीने के अंत में जेब ढीली करनी पड़ेगी।

विशेषज्ञों की चेतावनी: राहत की उम्मीद फिलहाल नहीं

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, आने वाले पांच दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री तक और इजाफा हो सकता है। गर्म हवाएं (लू) चलती रहेंगी और धूप की तीव्रता बढ़ेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर न निकलें।

Ad

Ad