Movie prime
Ad

UP Weather Update: पछुआ हवाओं से बढ़ी गलन, गुरुवार को 27 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर, अगले 2–3 दिनों में यूपी में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरने की संभावना

Ad

 
weather
WhatsApp Group Join Now

Ad

लखनऊ/वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब उत्तर प्रदेश में साफ नजर आने लगा है। पहाड़ों से आ रही ठंडी उत्तरी-पछुआ हवाओं के चलते प्रदेश में गलन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Ad
Ad
Ad

 पूर्वी यूपी और तराई में घना कोहरा बरकरार

बुधवार को पश्चिमी यूपी में जहां गलन बढ़ी, वहीं कोहरे के घनत्व में कुछ कमी देखी गई। दूसरी ओर पूर्वी यूपी और तराई क्षेत्र में अभी भी घने कोहरे का प्रकोप बना हुआ है। कई जिलों में दोपहर के बाद हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन सुबह और देर रात ठंड और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।

Ad

27 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए पूर्वी यूपी के 27 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पूर्वी यूपी और तराई के 21 जिलों में शीत दिवस (Cold Day) की भी चेतावनी दी गई है, जहां दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे जा सकता है।

Ad

इन जिलों में रही दृश्यता शून्य

घने कोहरे के चलते बुधवार सुबह कई जिलों में दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई।

  • प्रयागराज, कानपुर, बरेली और सहारनपुर में दृश्यता शून्य रही
  • बहराइच में 20 मीटर
  • इटावा में 40 मीटर
  • अमेठी, अयोध्या, सोनभद्र और वाराणसी में 50 मीटर दृश्यता दर्ज की गई

मौसम वैज्ञानिक की चेतावनी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण ठंडी उत्तरी-पछुआ हवाएं यूपी तक पहुंच रही हैं। इसके प्रभाव से तापमान में गिरावट के साथ-साथ आने वाले दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे के घनत्व में धीरे-धीरे कमी भी देखने को मिल सकती है।

 इन जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, भदोही, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाके।
 

Ad