
UP Weather Update : यूपी के 13 जिलों में आज जमकर बरसेंगे मेघ, 38 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट




UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मानसून पूरे जोर पर है और फिलहाल इससे राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं 38 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। अगले छह दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है।


उन्नाव में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
उन्नाव जिले में तेज बारिश के चलते हालात बिगड़ गए हैं। परियर पुलिस चौकी में पानी भर गया, जिससे जवानों को खुद ही बाल्टी से पानी निकालना पड़ा। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 212 मिमी बारिश लखीमपुर खीरी में दर्ज की गई है।


लखीमपुर में शारदा नदी ने ली रफ्तार
पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है। लखीमपुर में शारदा नदी उफान पर है और जलस्तर बढ़ने के साथ ही कटान भी शुरू हो गया है। घोसियाना गांव में देखते ही देखते एक पक्का मकान महज 9 सेकेंड में नदी में समा गया।

वाराणसी में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
वाराणसी में गंगा नदी हर घंटे औसतन 50 मिमी की रफ्तार से बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में जलस्तर 2 मीटर तक ऊपर चढ़ चुका है। मणिकर्णिका घाट तक पानी पहुंच चुका है और गंगा द्वार घाट से मणिकर्णिका घाट का संपर्क टूट गया है।
बाराबंकी और सरयू की तबाही
बाराबंकी में सरयू नदी ने किनारों को काटना शुरू कर दिया है। तटवर्ती गांवों को बचाने के लिए तेजी से बोल्डर डालने का काम किया जा रहा है ताकि कटान को रोका जा सके।
आगरा में मंगलवार सुबह मौसम साफ रहा और हल्की धूप निकली। तापमान सुबह 7:30 बजे तक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम विभाग ने दोपहर तक तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में 5 जुलाई तक भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

