
यूपी के कई जिलों में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, तापमान में आएगी थोड़ी गिरावट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम




UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज इन दिनों काफी बदला-बदला सा नजर आ रहा है। कहीं तेज बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है, तो कुछ इलाकों में अब भी तपती लू और गर्म हवाओं से जनजीवन बेहाल है। बुधवार को मौसम विभाग की ओर से हल्की राहत भरी खबर आई है। अनुमान है कि आज प्रदेश के दोनों हिस्सों- पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है, जिसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

आगामी 5 से 6 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है, खासतौर पर 23 मई से 26 मई के बीच अधिकतर जिलों में बारिश होने की उम्मीद है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है।
तूफान और ओलावृष्टि का खतरा भी बरकरार
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में तेज आंधी और धूलभरी हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। साथ ही, ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। 24 मई को भारी बारिश की आशंका खासकर दोनों संभागों में बनी हुई है।


इन जिलों में बारिश और तूफान का अलर्ट जारी
राज्य के 44 जिलों में मेघ गर्जना के साथ बारिश और बिजली गिरने का पूर्वानुमान है। इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, इटावा, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर समेत पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के कई जिले शामिल हैं।
वहीं लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में तेज बारिश और धूलभरी आंधी का खतरा ज्यादा है।

भीषण गर्मी से झुलसे बुंदेलखंड और आसपास के इलाके
हालांकि बारिश की गतिविधियों के बावजूद भी कई जिलों में गर्मी कम होने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे। बीते 24 घंटों में बांदा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां पारा 46.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। झांसी, उरई, हमीरपुर और प्रयागराज में भी तापमान 45 डिग्री के आसपास रहा।
आगरा, इटावा और कानपुर जैसे शहरों में पछुआ हवाओं का असर बना हुआ है, जिससे वहां भी भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।

