
UP: करंट से चाचा-भतीजे की मौत, ग्रामीणों का बवाल, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के तिवरान गांव में हुई दर्दनाक घटना

Sep 26, 2025, 11:54 IST

WhatsApp Group
Join Now

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सहजनवा थाना क्षेत्र के तिवरान गांव में तार ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आकर चाचा-भतीजा गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को सीएचसी ठर्रापार ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया।

मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान 40 वर्षीय चंद्रेश कुमार और उनके चाचा 60 वर्षीय राम बेलास के रूप में हुई है। चंद्रेश अपने पीछे पत्नी कुसुम देवी, आठ वर्षीय पुत्र दिनेश और पांच वर्षीय पुत्री अनन्या को छोड़ गए। वहीं, राम बेलास की कोई संतान नहीं थी और वह अपनी पत्नी रीता देवी के साथ भतीजे के परिवार के साथ ही रहते थे। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



कैसे हुआ हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रेश ने अपने घर के लिए पोल से बिजली कनेक्शन लिया था, लेकिन पड़ोसी से विवाद के बाद केबल काट दी गई। इसकी शिकायत बिजली विभाग से की गई, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मजबूरी में चंद्रेश ने करीब 400 मीटर दूर ट्रांसफार्मर से बांस और लोहे के पोल के सहारे तार खींचकर घर तक कनेक्शन किया था।

शुक्रवार सुबह तार ढीला होकर नीचे लटक गया। मछली पालन करने वाले ग्रामीणों के कहने पर चंद्रेश अपने चाचा राम बेलास के साथ तार को ऊपर करने गए। इसी दौरान लोहे का पोल तार से छू गया और दोनों करंट की चपेट में आकर झुलस गए।
सड़क जाम और ग्रामीणों का आक्रोश
इलाज के दौरान मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने शव सड़क पर रखकर सहजनवा-घघसरा मार्ग पर जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस-प्रशासन मौके पर
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे और नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में हालात संभालने की कोशिश की जा रही है।

