
UP : संभल की दो और मस्जिदे होगी ध्वस्त, प्रशासन ने दिए हटाने के आदेश




उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने अवैध रूप से बनी धार्मिक संरचनाओं पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के हयातनगर और चंदौसी क्षेत्रों में दो मस्जिदों को अवैध निर्माण मानते हुए गिरा दिया गया है। हालांकि, चंदौसी की मस्जिद से जुड़ा मामला फिलहाल हाईकोर्ट में लंबित है, जहां कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है।


दो और मस्जिदें हटाने की प्रक्रिया जारी
प्रशासन अब जिले में मौजूद दो अन्य मस्जिदों को भी हटाने की दिशा में अग्रसर है। इनमें से एक मस्जिद ऐंचोड़ा कंबोह गांव में श्री कल्कि धाम के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि इस मस्जिद का निर्माण ग्राम समाज की भूमि पर बिना अनुमति के किया गया था।


तहसील प्रशासन ने की कार्रवाई
तहसीलदार द्वारा इस मामले में राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आदेश दिए जाने के बावजूद मस्जिद को अब तक नहीं हटाया गया है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इसे गिराने की तैयारी जारी है।


