
UP: पुलिस का काम दूल्हे ने कर दिया, खोज निकाला लुटेरी दुल्हन के नकली बुआ-फूफा को
नशीला दूध पिलाकर नगदी और जेवर लेकर फरार हुई थी लुटेरी दुल्हन




यूपी, भदैनी मिरर। शादी के मंडप में सात फेरे लेकर परिवार बसाने का सपना सजाए एक दूल्हे को झटका तब लगा जब दुल्हन ने दूल्हे और उसकी मां को नशीला दूध पिलाकर घर में रखे जेवरात लेकर फरार हो गई। घटना के बाद जब पीड़ित दूल्हा थाना पहुंचा तो पुलिस उसे टहलाने लगी। दूल्हे ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु किया तो पूरा घटना फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह तैयार था। बिचौलिए ने गैंग के सभी लोगों का रोल तय किया था। घटना उत्तर प्रदेश के आगरा के सीता नगर, एत्माद्दौला की है।


एत्माद्दौला निवासी रिंकू की शादी नगला पदी के मंदिर में हुई। शादी के बाद घर पहुंचने के महज कुछ घंटों बाद ही दुल्हन नशीला दूध पिलाकर नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई थी। पुलिस कार्रवाई में सुस्ती देख पीड़ित दूल्हे और उसके परिवार ने खुद ही जासूसी शुरू कर दी और आखिरकार लुटेरी दुल्हन के कथित रिश्तेदारों को ढूंढ निकाला।


चार मई को रिंकू की शादी एक बिचौलिये ने 1.20 लाख रुपए लेकर कराई थी। शादी की रात ही दुल्हन आतिमा, रिंकू और उसकी मां को नशीला दूध पिलाकर घर में रखे जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन बिचौलिया और दुल्हन तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई।

पीड़ित पक्ष को यकीन था कि दुल्हन के कथित बुआ-फूफा नगला पदी के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी तरफ से इलाके में कई दिनों तक रेकी की। आखिरकार फर्जी बुआ सुनीता और फूफा राजेंद्र को पहचान कर उनकी घेराबंदी की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
दोनों ने पूछताछ में बताया कि बिचौलिया ने पैसे देकर उन्हें दुल्हन का रिश्तेदार बनाया था। पीड़ित पक्ष का दावा है कि दुल्हन को भगाने वाली बाइक भी नगला पदी में देखी गई थी।

