
UP: ऑटो चालक को दिल दे बैठी टीचर, शादी से इनकार करने पर खाई गोलियां, चर्चा में लव स्टोरी
गोरखपुर में शिक्षिका ने दर्द निवारक दवा खाकर दी जान देने की कोशिश, हालत गंभीर




गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें एक शिक्षिका ने अपने प्रेमी ऑटो चालक से धोखा मिलने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया। शिक्षिका ने बड़ी मात्रा में पेन किलर (दर्द निवारक दवा) खा ली, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है। फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय शिक्षिका सहजनवां नगर पंचायत क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कार्यरत है। स्कूल आने-जाने के दौरान उसकी पहचान एक ऑटो चालक से हुई, जो समय के साथ प्रेम-प्रसंग में बदल गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और विवाह की बात होने लगी। लेकिन ऑटो चालक ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से इनकार कर दिया।


शिक्षिका ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, और एससी-एसटी एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। मामले की जांच सीओ गीडा द्वारा की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षिका को पुलिस द्वारा बयान देने के लिए नोटिस भी भेजा गया, लेकिन वह बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची। परिजन और शिक्षिका को उम्मीद थी कि पुलिस की कार्रवाई के डर से प्रेमी शादी के लिए तैयार हो जाएगा, लेकिन युवक के परिवार ने साफ इंकार कर दिया।

इसी तनाव में आकर मंगलवार को शिक्षिका ने अत्यधिक मात्रा में दर्द निवारक दवाएं खा लीं। परिजन उसे गंभीर हालत में सहजनवां सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है।
एसपी गोरखपुर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक पुलिस हिरासत में नहीं है लेकिन मुकदमे की विवेचना जारी है। वहीं, पुलिस पीड़िता से औपचारिक बयान लेने की कोशिश कर रही है।

