Movie prime

UP-STF और पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, BKI का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

पुलिस ने बरामद किए विस्फोटक और असलहे, जांच एजेंसियां हुई अलर्ट

Ad

 
Laazar Mashih
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
यूपी-एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. पंजाब के न्यायिक हिरासत से फरार बीकेआई का आतंकी लाजर मसीह को कौशांबी के कोखराज से गिरफ्तार कर विस्फोटक और हथियार का जखीरा बरामद किया गया है. 

यूपी, भदैनी मिरर। यूपी-एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. पंजाब के न्यायिक हिरासत से फरार बीकेआई का आतंकी लाजर मसीह को कौशांबी के कोखराज से गिरफ्तार कर विस्फोटक और हथियार का जखीरा बरामद किया गया है. फिलहाल आतंकी से पूछताछ जारी है, कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

Ad

जानकारी के अनुसार बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़े सक्रिय आतंकी लाजर मसीह कुरलियां (मकोवाल,रामदास) अमृतसर पंजाब का रहने वाला है. यह बीकेआई के जर्मनी मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था.

यह हुआ है बरामद

Ad
Ad

24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हुआ लाजर मसीह के पास से विस्फोटक और हथियार बरामद हुआ है. खतरनाक विस्फोटक बरामद होने के बाद से जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई है. यूपी एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां इस गिरफ्तारी को भारत में आतंकी साजिश से जुड़ी बड़ी सफलता मान रही हैं. फिलहाल पूछताछ जारी है. जल्द बड़े खुलासे होने की भी संभावना जताई गई है.

Ad

3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्टल (Norinco M-54 Tokarev, USSR), 13 विदेशी कारतूस (7.62x25 mm), संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ (सफेद रंग का पाउडर), गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड और 1 मोबाइल फोन (बिना सिम कार्ड)।

 

 

Ad

Ad