Movie prime
Ad

दशहरा-दीपावली पर योगी सरकार का तोहफ़ा: यूपी रोडवेज एसी बसों का किराया 10% तक सस्ता

जनरथ, पिंक, शताब्दी, वोल्वो और वातानुकूलित शयनयान बसों पर छूट लागू, अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए ड्राइवर-परिचालकों की होगी काउंसलिंग।

Ad

 
Yogi
WhatsApp Group Join Now

Ad

लखनऊ, भदैनी मिरर। दशहरा और दीपावली के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की सभी वातानुकूलित बस सेवाओं में लगभग 10% तक किराए की कमी की घोषणा की गई है। यह रियायत अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगी।

Ad
Ad
यात्रियों के लिए सस्ती यात्रा का मौका
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने जानकारी दी कि योगी सरकार जनता को बेहतर और किफायती सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस फैसले से यात्रियों को कम किराए में आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा। यह छूट जनरथ, पिंक, शताब्दी, वोल्वो और वातानुकूलित शयनयान जैसी एसी बस सेवाओं पर लागू होगी।
Ad
हालांकि, यह राहत 1 जनवरी 2024 के बाद पंजीकृत नई एसी बसों पर लागू नहीं होगी।
नई किराया संरचना (एसी बस सेवाएं)
 3*2 बस सेवा – ₹1.45 प्रति किलोमीटर
 2*2 बस सेवा – ₹1.60 प्रति किलोमीटर
 हाई एंड (वोल्वो) बसें – ₹2.30 प्रति किलोमीटर
 वातानुकूलित शयनयान– ₹2.10 प्रति किलोमीटर
Ad
निगम की आय और सेवाओं पर ध्यान
परिवहन मंत्री ने निगम के अफसरों को निर्देश दिया है कि यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति अपनाई जाए। इसके तहत बसों पर तैनात चालक-परिचालकों को काउंसलिंग के जरिए प्रेरित किया जाएगा ताकि वे अधिक से अधिक यात्रियों को बस सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कर सकें।
सरकार का संकल्प
योगी सरकार का यह कदम त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत देने के साथ-साथ निगम की सेवाओं में सुधार और यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB