Movie prime
Ad

UP Police Recruitment 2025: योगी सरकार का बड़ा फैसला, सभी वर्गों को आयु सीमा में 3 साल की छूट

यूपी पुलिस भर्ती 2025 में ओवरएज अभ्यर्थियों को राहत, 32,679 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू
 

Ad

 
yogi
WhatsApp Group Join Now

Ad

उत्तर प्रदेश, भदैनी मिरर | उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लंबे समय से यूपी पुलिस भर्ती का इंतज़ार कर रहे और उम्र सीमा पार होने के कारण आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों के लिए योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है। यूपी पुलिस भर्ती 2025 में सभी वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में एकमुश्त 3 साल की छूट देने का निर्णय किया गया है।

Ad
Ad
Ad

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार, आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2025 के तहत कुल 32,679 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती में उम्र सीमा को लेकर विशेष शिथिलीकरण लागू किया गया है।

Ad

इन पदों पर लागू होगी आयु में 3 साल की छूट

योगी सरकार द्वारा दिया गया यह आयु शिथिलीकरण यूपी पुलिस के कई अहम पदों पर प्रभावी होगा, जिनमें शामिल हैं—

  • आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष / महिला)
  • पीएसी आरक्षी
  • सशस्त्र पुलिस
  • विशेष सुरक्षा बल
  • महिला बटालियन
  • घुड़सवार पुलिस
  • जेल वार्डर (पुरुष / महिला)

इन सभी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में अब तीन साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी।


क्यों लिया गया यह फैसला

Ad

बीते कुछ वर्षों में कोरोना काल, भर्ती प्रक्रियाओं में देरी और प्रशासनिक कारणों से कई प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं। इसका सबसे ज्यादा असर उन युवाओं पर पड़ा जो वर्षों से फिजिकल ट्रेनिंग, दौड़ और लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, लेकिन भर्ती देर से आने के कारण ओवरएज हो गए।
इस मुद्दे को लेकर भाजपा के कई विधायकों ने सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। युवाओं की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने मानवीय आधार पर यह बड़ा फैसला लिया।


विधायक शलभ मणि त्रिपाठी की अहम भूमिका

देवरिया से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सामान्य वर्ग समेत सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को उम्र में छूट देने की मांग की थी।
उन्होंने पत्र में लिखा था कि कई योग्य और मेहनती युवा केवल उम्र सीमा पार होने के कारण भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए, जबकि उन्होंने वर्षों तक पुलिस भर्ती की तैयारी की। यह स्थिति न केवल युवाओं बल्कि उनके परिवारों के लिए भी मानसिक और आर्थिक रूप से पीड़ादायक है।
सरकार ने उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए 3 साल की आयु छूट देने का निर्णय लिया।


युवाओं के लिए बड़ी सौगात

योगी सरकार के इस फैसले से एक बार फिर लाखों ओवरएज अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस में शामिल होने का मौका मिलेगा। यह निर्णय न सिर्फ युवाओं के भविष्य को संवारने वाला है, बल्कि राज्य में रोजगार के अवसरों को भी मजबूती देगा।

Ad