
UP : सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा: बेटे की शादी से पहले ट्रक ने ली माता-पिता की जान
कलक्ट्रेट गेट के सामने दर्दनाक दुर्घटना, मिशन अस्पताल से लौटते वक्त हुआ हादसा




29 मई को थी बेटे की शादी, मातम में बदला खुशी का माहौल
सोनभद्र,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की तैयारियों में जुटे एक परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कलक्ट्रेट गेट के सामने तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा बाल-बाल बच गया।


मृतकों की पहचान अमृत उराव (75) और उनकी पत्नी मंटोरनी देवी (70) के रूप में हुई है, जो कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव निवासी थे। वे अपने पुत्र धर्मेंद्र कुमार (30) के साथ बाइक से रॉबर्ट्सगंज आए थे। धर्मेंद्र अपने पिता की आंख की जांच के लिए उन्हें मिशन अस्पताल लाया था और बाद में किसी जरूरी काम से उन्हें लेकर कलक्ट्रेट की ओर जा रहा था।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कलक्ट्रेट गेट के सामने सड़क पार करते समय पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमृत उराव और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे धर्मेंद्र कुछ दूर फेंका गया जिससे वह गंभीर चोटों से बच गया। हादसे के बाद हाईवा बाइक को काफी दूर तक घसीटता ले गया।

पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हाईवा को कब्जे में ले लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
इस घटना की सबसे हृदयविदारक बात यह है कि मृतकों के बेटे धर्मेंद्र कुमार की शादी इसी महीने 29 मई को तय थी। वह शादी के निमंत्रण पत्र बांटने में भी व्यस्त था। अचानक हुई इस दुर्घटना से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में शोक की लहर फैल गई है।
हादसे के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और कुछ समय के लिए सड़क पर जाम लगा दिया। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और स्थिति को सामान्य किया।
यह हादसा न केवल एक परिवार की खुशियों को निगल गया, बल्कि जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। जरूरत है कि भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

