Movie prime
Ad

UP News: दीवाली से पहले गंगा में नहाने गई तीन लड़कियां डूबीं, तलाश जारी; परिजनों में मचा कोहराम

त्योहार की सुबह गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर अमवाघाट पर हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से जारी है तलाश

Ad

 
ghazipur-three-girls-drown-ganga-karanda-lilapur
WhatsApp Group Join Now

Ad

गाजीपुर। दीपावली से पहले जिले के करंडा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। सुबह करीब 6:15 बजे लीलापुर अमवाघाट पर गंगा नदी में नहाने गई तीन किशोरियां अचानक गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। हादसे के बाद घाट पर मौजूद महिलाओं और लोगों में चीख-पुकार मच गई।

Ad
Ad
Ad

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से डूबी हुई लड़कियों की तलाश शुरू की गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी का पता नहीं चल पाया था।

थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि डूबी हुई लड़कियों की पहचान इस प्रकार हुई —

Ad
  • पूनम यादव (18 वर्ष) पुत्री रामबचन,
  • रोली यादव (16 वर्ष) पुत्री राजदेव,
  • खुशी यादव (14 वर्ष) पुत्री बबलू

  तीनों निवासी रामजनपुर गांव की थीं।

तीनों किशोरियां अपने गांव की अन्य महिलाओं और लड़कियों के साथ गंगा स्नान करने आई थीं। स्नान के दौरान वे अनजाने में गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों के घर में दीवाली की तैयारियां चल रही थीं और स्नान के बाद छोटी दीवाली का पूजन होना था। इससे पहले इस दर्दनाक हादसे से परिवारों में कोहराम मच गया।

Ad

पुलिस ने बताया कि गोताखोरों की टीम लगातार गंगा में तलाशी अभियान चला रही है और प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB