
UP : मुझे नौलक्खा दिला दे...गाने पर थाने में लगे ठुमके पर अब तक 9 पुलिसकर्मी निलंबित
फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, एसपी ने पहले थानाध्यक्ष को किया था निलंबित, अब आठ और पुलिसकर्मियों पर गिरे गाज


जौनपुर। जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिले के बदलापुर कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस मामले में मंगलवार को आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।



पहले थानाध्यक्ष पर गिरी गाज
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदलापुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया था। साथ ही, घटना की जांच की जिम्मेदारी एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव को सौंपी गई थी।
यह था मामला


जन्माष्टमी पर जहां जिले के विभिन्न थानों में भक्ति गीत, झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, वहीं बदलापुर कोतवाली में माहौल बिगड़ गया। यहां स्टेज पर डांस कर रही नर्तकियों से कुछ पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने भोजपुरी गीत की फरमाइश की।
हालांकि भोजपुरी गाने की बजाय उन्होंने फिल्मी गाने “मुझे नौ लक्खा मंगा दे...” पर डांस करना शुरू कर दिया। इस दौरान स्टेज के सामने बैठे लोग भी झूमने लगे और माहौल पूरी तरह फिल्मी हो गया।

वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई
कार्यक्रम में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद इसकी गूंज पुलिस महकमे तक पहुंची और इसे ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की गई।
मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार को आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इससे पहले थानाध्यक्ष पर गाज गिर चुकी थी।
पुलिस विभाग का कहना है कि ड्यूटी पर रहते हुए धार्मिक आयोजनों में इस तरह की हरकतें अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती हैं और किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

