UP: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को देवरिया पुलिस ने किया अरेस्ट, जांच में सहयोग न करने का आरोप
लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे, शाहजहांपुर में ट्रेन से उतारा गया; अधिवक्ता अखिलेश दुबे की संपत्तियों की जांच की मांग के बाद दर्ज हुआ था मामला
Dec 10, 2025, 11:12 IST
WhatsApp
Group
Join Now
देवरिया। पूर्व आईपीएस अफसर और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को देवरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार की रात लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे, तभी शाहजहांपुर में उन्हें ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार उनके खिलाफ देवरिया में दर्ज केस की जांच में सहयोग न करने के चलते कार्रवाई की गई है।
अमिताभ ठाकुर लंबे समय से भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कानपुर के अधिवक्ता अखिलेश दुबे की संपत्ति और कथित अवैध कब्जों की गहन जांच की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने मंडलायुक्त व पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर कई गंभीर आरोप लगाए थे।



पत्र में उन्होंने आरोप लगाया था कि साकेतनगर स्थित पार्क की जमीन पर कब्जा कर 'किशोरी वाटिका गेस्ट हाउस' बनाया गया है। साथ ही अधिवक्ता अखिलेश दुबे के कार्यालय के आवंटन, बृजकिशोरी दुबे स्कूल के अवैध संचालन और अन्य संपत्तियों की जांच की मांग भी रखी थी। उन्होंने मंडलायुक्त कार्यालय के एक कर्मचारी की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि वह प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से अधिवक्ता को सहयोग दे रहा है।

अमिताभ ठाकुर ने अपने पत्र में सरकारी भूमि पर कब्जे और उससे हुए अवैध लाभ की रिकवरी की भी मांग की थी। उनका कहना था कि जांच के बाद जिम्मेदार अधिकारियों और संबंधित व्यक्तियों के उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जाना चाहिए।
देवरिया पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में बार-बार नोटिस के बावजूद सहयोग नहीं किया गया, जिसके बाद गिरफ्तारी की गई। इधर, उनके समर्थकों ने इसे प्रताड़ना करार देते हुए कहा है कि यह भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाने की सज़ा है। मामले में पुलिस आज कोर्ट में पेशी की कार्रवाई करेगी।

