UP Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच PM मोदी से मिले CM योगी
दिल्ली दौरे पर सीएम योगी, 45 मिनट की मुलाकात के बाद यूपी की राजनीति में तेज हुई हलचल
नई दिल्ली, भदैनी मिरर| उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मंत्रिमंडल विस्तार और संगठनात्मक फेरबदल की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम योगी ने पीएम मोदी के आवास पर करीब 45 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत की, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर और तेज हो गया है।



सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में उत्तर प्रदेश की विकास योजनाओं, केंद्र-राज्य समन्वय के साथ-साथ आगामी राजनीतिक रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
क्यों अहम माना जा रहा है सीएम योगी का दिल्ली दौरा
सीएम योगी का यह दिल्ली दौरा इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि इसी समय यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी राजधानी में मौजूद हैं। ब्रजेश पाठक ने सोमवार सुबह भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से भी मुलाकात की है।
ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी मंत्रिमंडल में खाली पड़े पदों को भरने और कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव को लेकर हाईकमान स्तर पर अंतिम सहमति बन सकती है।

यूपी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें
उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में फिलहाल कई पद रिक्त हैं। पार्टी के भीतर चर्चा है कि कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, वहीं कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं।
दिल्ली में चल रही बैठकों को इसी प्रक्रिया से जोड़कर देखा जा रहा है।

संगठनात्मक बदलाव पर भी नजर
सीएम योगी की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से प्रस्तावित मुलाकात को यूपी भाजपा संगठन में संभावित बदलावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व मिशन 2027 को ध्यान में रखते हुए जातीय समीकरण, क्षेत्रीय संतुलन और संगठन की मजबूती पर फोकस कर सकता है।
शिष्टाचार भेंट या बड़ी रणनीति?
हालांकि आधिकारिक तौर पर इन बैठकों को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन जिस तरह एक साथ कई वरिष्ठ नेता दिल्ली में मौजूद हैं, उससे यह साफ है कि एजेंडे में सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल और आगामी चुनावी रणनीति प्रमुख रूप से शामिल है।
