Movie prime

यूपी: 13 शादियां कर दूल्हे के अरमान पर पानी फेर चुकी है दुल्हन, सुहागरात को ही कर देती थी कांड 

Ad

 
news photo
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

यूपी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के हरदोई से चौकाने वाला एक मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर शादी के बहाने लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा किया है. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तीनों ने 13 शादियों कर दूल्हे के साथ पहली रात को ही कांड कर चुकी है. इसके आलावा वह कई लड़कों के अरमानों पर पानी भी फेर चुकी है. यह उन लड़कों को टारगेट करती थी जिनकी शादी नहीं हो पाती थी, उनसे शादी कर यह पहली रात को ही परिजनों को नशीला पदार्थ देकर जेवर और रुपए लेकर भाग जाती थी, गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ है. 

Ad


हरदोई पुलिस के मुताबिक नीरज गुप्ता निवासी नवाबगंज कस्बा व थाना सांडी द्वारा कोतवाली शहर पर तहरीर दी गई कि प्रमोद निवासी चिरागपुर बेहटी थाना सांडी ने 20 जनवरी  को अपनी पोती पूजा को घर पर दिखाकर वादी के साथ विवाह कराने के लिये हरदोई स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय मे लेकर आये थे. वहीं पर शादी के दस्तावेज तैयार कर पूजा को आभूषण पहनाकर नगदी दी गई. प्रमोद व पूजा ने नीरज को रजिस्ट्रार कार्यालय में छोड़कर मौके से नगदी व आभूषण लेकर फरार हो गये. जिसके बाद कोतवाली शहर पुलिस ने पूजा उर्फ सोनम , आशा उर्फ गुड्‌डी और सुनीता  को 2 जोडी पायल, 1 जोडी कान के कुडल, 1 नाक की नथ व 2750 रुपये नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया.

Ad

पूछताछ में खुलासा 

पुलिस टीम ने गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ करने पर पता चला कि इनके द्वारा ऐसे लड़को को देखा जाता था जिनकी शादियां नहीं हुई है. फरार अभियुक्त प्रमोद लड़को को दुढ़ने का कार्य करता था तथा गिरफ्तार सुनीला को पूजा की माता व आशा उर्फ गुड्‌डी को पूजा की मौसी बताकर रिश्ता तय करते थे. इसके आलावा 5 मार्च 2025 को वादी राकेश कुमार निवासी रमपुरा प्रतिपालपुर थाना हरपालपुर जनपद हरदोई ने थाने पर तहरीर दी गई कि वह पूजा के साथ लिवइन में रह रहे थे और गिरफ्तार पूजा को वह अपने घर पर लाये थे जो रात में अन्य 2 अन्य नामजद साथियों के साथ राकेश को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर घर से नगदी व आभूषण चोरी कर ले गए. इस संबंध में थाना हरपालपुर पर केस पंजीकृत है. इनके द्वारा इसी प्रकार से विभिन्न जनपदों में लगभग 13 शादियां कर परिस्थितिनुसार घर से नगदी व आभूषण लेकर फरार हो जाना बताया गया है.

Ad

Navneeta
 

Ad

Ad