Movie prime

UP में होली की 3 दिन की होगी छुट्टी, बेसिक शिक्षा परिषद का फैसला

17 मार्च को खुलेगा स्कूल
Ad

Ad
 
school closed
Ad

1. रविवार की वजह से मिल रही चार दिन की छुट्टी

2. एक दिन का मिला निर्बंधित अवकाश

यूपी, भदैनी मिरर। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने होली पर तीन दिनों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है. शिक्षा विभाग ने 13 से 15 तक अवकाश की घोषणा की है. इसके पहले शासन ने 13 और 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश का आदेश दिया था.

ANUJ YADAV holi

नए आदेश के बाद स्कूल अब सीधे सोमवार 17 मार्च को खुलेंगे. बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार, प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होली के पहले और दूसरे दिन 13-14 मार्च को होली की छुट्टी घोषित थी. अब 15 मार्च (निर्बंधित अवकाश) को भी स्कूल बंद रहेंगे. जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को कुल तीन दिन की छुट्टी मिलेगी. वहीं 16 मार्च को रविवार है. ऐसे में देखा जाए तो अगले 4 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे.

Ad

विधान परिषद सदस्य बाबू लाल तिवारी के अनुरोध पर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने पत्र जारी किया है. अब छात्रों की होली की हुड़दंग जारी रहेगी. एक दिन अतिरिक्त अवकाश विभागीय धार्मिक मांग के आधार पर दी गई है.

Bahal Cloth

BNS

Navneeta

Ad

Ad