Movie prime

UP: तीन बच्चों की मौत के बाद मां ने भी चंडीगढ़ में तोड़ा दम, 51 घंटे तक करती रही मौत से संघर्ष 

भाजपा नेता ने कनपटी से सटाकर लाइसेंसी पिस्टल से मारी थी गोली
Ad

 
BJP Leader
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

यूपी, भदैनी मिरर। तीन बच्चों की मौत के बाद मां ने भी दम तोड़ दिया. 51 घंटे तक मौत से संघर्ष करने के बाद नेहा (32) का चंडीगढ़ के अस्पताल में सोमवार शाम पांच बजे निधन हो गया. अभी तीनों बच्चों की चिता ठंडी भी नहीं हुई थी कि नेहा के निधन से परिजनों में फिर शोक की लहर दौड़ गई.

Ad

बता दें, सहारनपुर जनपद के गंगोह के सांगाखेड़ा निवासी भाजपा जिला कार्यसमीति के सदस्य योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी नेहा (32), शिवांश (4), देवांश (7) और श्रद्धा (8) को घर में ही गोली मार दी.  योगेश को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध थे. पुलिस ने योगेश को घर से ही गिरफ्तार कर लिया था. 

Ad

जेल भेजने से पहले पुलिस ने आरोपी नेता से पूछताछ की. उसे अपनी पत्नी और बेटे को गोली मारने का पछतावा नहीं था. उसने अपने दो बेटों, एक बेटी और पत्नी के कनपटी पर सटाकर लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी थी. दो बच्चों की मौत तुरंत हो गई थी, जबकि एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हुई. 

Ad

नेता (32) के मायके पक्ष चंडीगढ़ में रहते थे. गोली कांड के बाद परिजन नेहा को लेकर चंडीगढ़ चले गए. जहां चिकित्सकों ने लाइफ सपोर्ट पर रखा था. चिकित्सकों के लाख प्रयास के बाद भी नेहा को बचाया नहीं जा सका.

Ad

Ad