
UP: गोंडा में बोलेरा नहर में गिरी, एक ही परिवार के 9 सहित कुल 11 की मौत, सीएम ने जताया दुख
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता का ऐलान, 15 लोग थे सवार, चार की हालत गंभीर

Aug 3, 2025, 12:27 IST

WhatsApp Group
Join Now


उत्तर प्रदेश। गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसा बेलवा बहुता नहर के पास हुआ, जब एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु
मृतक और घायल सभी मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले थे। वे बोलेरो से पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिरा और गहरे पानी में डूबने से यह बड़ा हादसा हो गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान ले लिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए।


एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत
मरने वालों में 9 लोग एक ही परिवार के सदस्य थे, जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी विनीत जायसवाल और एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने सभी को पानी से बाहर निकाला, लेकिन 11 लोग तब तक दम तोड़ चुके थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


सीएम ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए अफसरों को घायलों के बेहतर इलाज के आदेश दिए है। मृतक आश्रितों को 5-5 लाख रुपए के आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

