
अम्बेडकर नगर में मोबाइल देखने पर पिता ने डांटा तो दो नाबालिग सगी बहनों ने लगा ली फांसी
जलालपुर थानाक्षेत्र के मथुरा रसूलपुर में बहनों की मौत से सनसनी




मोबाइल किसका था परिवार को नही मालूम, पुलिस कर रही जांच
एक साल पहले भी बड़ी बेटी के पास मिला था किसी लड़के का मोबाइल
अम्बेडकर नगर। अम्बेडकरनगर के जलालपुर थानाक्षेत्र के मथुरा रसूलपुर में शनिवार को दो सगी बहनों का फांसी के फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। इन दोनों में एक इंटर मीडिएट और दूसरी हाई स्कूल की छात्रा थी। पुलिस प्रथमद्रष्टया इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में मातम पसरा गया है। दोनों बहनों ने एक ही रस्सी से लटककर अपनी जान दी है।


जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के मथुरा रसूलपुर गांव में अमित मिश्रा परिवार के साथ रहते हैं। अमित मिश्रा निजी स्कूल में शिक्षक हैं। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी आंचल इंटर में और छोटी बेटी पल्लवी हाईस्कूल की छात्रा थी। बेटा कक्षा चार में पढ़ता है। बताया जाता है कि शनिवार शाम साढ़े सात बजे परिजनों ने दोनों बहनों का कमरे में फांसी के फंदे से शव लटकते देखा। दोनों के जीवित होने की उम्मीद में परिजनों ने आनन-फानन में शवों को उतार दिया। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। मौके की जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


बताया जाता है कि स्कूल से लौटने के बाद दोनों बच्चियां छत पर मोबाइल देख रही थीं। पिता ने उन्हें देख लिया और जमकर डांट-फटकार लगाई। इसके बाद पिता छोटी बेटी की दवा लेने बाजार चले गए। चर्चा है कि पिता की डांट से क्षुब्ध दोनों बहनों ने इसी दौरान खुदकुशी कर ली। परिवारवालों का कहना है कि उन्हें नही पता कि दोनों बहनों के पास मोबाइल कैसे आया। क्योंकि उन लोगों ने उन्हें मोबाइल दिलाया नही था। एक साल पहले भी बड़ी बेटी के पास एक मोबाइल मिला था और वह मोबाइल एक लड़के ने दिया था। तब भी पिता ने जमकर डांट पिलाई थी और मोबाइल तोड़कर फेंक दिया था। आत्महत्या के कारणों की जांच पुलिस कर रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है। साथ ही मोबाइल के काल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।


