Movie prime
Ad

चरित्र पर संदेह में दो जिंदगियां तबाह : पति ने पहले पत्नी को गोली मारी और खुद का भेजा उड़ा दिया

गाजीपुर थाना क्षेत्र के लमेहटा गांव में सनसनीखेज वारदात से ग्रामीण दहले, तीन मासूम बच्चे हो गये अनाथ

Ad

 
Fatehpur
WhatsApp Group Join Now

Ad

छह साल पहले हुई थी मुकेश निषाद और गुड़िया की धूमधाम से शादी, पति को था चरित्र पर संदेह

फतेहपुर। फतेहपुर जिले में प्रेम विवाह करने वाली गुड़िया की गोली मारकर हत्या के बाद पति मुकेश निषाद ने खुद को गोली मार ली। मुकेश की मां ने बताया कि बेटा सनक मिजाज का था और पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसके कारण दोनों में विवाद होता था। यह घटना शनिवार की देर रात करीब तीन बजे गाजीपुर थाना क्षेत्र के लमेहटा गांव की है। दोनों से तीन छोटे-छोटे बच्चे थे और इन तीनों पर से एकसाथ माता-पिता का साया उठ गया। बच्चे अनाथ हो गये।

Ad
Ad
Ad

बताया जाता है कि पति ने पहले गुड़ि़या की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जिस समय परिजन कमरे में पहुंचे तो 8 माह की एक बेटी लगातार रो रही थी। परिजनों ने बताया कि पत्नी के अवैध संबंधों के चलते दोनों में कई दिनों से विवाद चल रहा था। अक्सर मारपीट होती थी। आठ दिन पहले पति ने पत्नी को गांव के किसी युवक से बात करते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया था। इसी के बाद से ही वह हत्या की योजना बना रहा था। वह देर रात पत्नी के कमरे में गया। सोती हुई पत्नी के मुंह पर ताकिया रखा और तमंचे से गोली मार दी। इसके बाद खुद को गोली मारकर अपना भेजा उड़ा दिया। लम्हेटा गांव निवासी मुकेश निषाद (28) की 6 साल पहले हमीरपुर के जमुना घाट निवासी गुड़िया देवी (26) से शादी हुई थी।

Ad

दोनों से तीन बेटियां हुईं। मुकेश दिल्ली में परिवार समेत रहकर पेंटिंग का काम करता था। मुकेश के पिता लाखन निषाद ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही मुकेश को पता चला कि गुड़िया का चाल-चलन ठीक नहीं है। डेढ़ महीने पहले मुकेश दिल्ली से कामकाज छोड़कर परिवार समेत गांव लम्हेटा आ गया। रविवार की सुबह 5 बजे उन्होंने 8 महीने की छोटी पोती को कमरे में लगातार रोते हुए सुना। काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन नही खुला। पड़ोसियों को बुलाया और तब दरवाजा तोड़ा गया। देखा कि बेटे-बहू के शव लहूलुहान हालत में एक ही तख्त पर पड़े थे। बहू का शव पीठ के बल था तो बेटे का पेट के बल पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे से तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया। मौके की जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मां ने बताया कि बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। दो दिन पहले बालाजी से दर्शन कर मुकेश लौटा था। 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB