D.El.Ed परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करनेवाले गिरोह से जुड़े दो सगे भाई गिरफ्तार
अलीगढ़ के रहनेवाले हैं पुष्पेंद्र कुमार और धर्मेंद्र, यूपीआई के जरिए परीक्षार्थियों से की गई वसूली

निजी कालेज में D.El.Ed का टीचर है धर्मेंद्र
नितेश पाण्डेय ने उपलब्ध कराये थे प्रश्न पत्र, धर्मेंद्र ने किया था साल्व
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी एसटीएफ ने सोमवार को Social Media के माध्यम से D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) परीक्षा अक्टूबर 2025 प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के पेपर लीक कर यूपीआई से पेमेंट लेने वाले संगठित गिरोह के दो सदस्यों को अलीगढ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में पुष्पेन्द्र कुमार और धर्मेन्द्र कुमार अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के नगला हरिकरना भरतपुर गांव के निवासी है। दोनों सगे भाई हैं। एसटीएफ ने इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक लैपटाप, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कोर्ड, आधार कार्ड 201 वर्क स्कीनशाट डीएलएड परीक्षा प्रश्नपत्र बरामद किया है।



एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि संगठित गिरोहों द्वारा डीएलएड परीक्षा अक्टूबर 2025 में सेंधमारी का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने एसटीएफ की टीम गठित की थी। जांच में टीम को पता चला कि कुछ व्यक्तियों द्वारा विभिन्न टेलीग्राम ग्रुपों के माध्यम से डीएलएड परीक्षा अक्टूबर 2025 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर में प्रश्न पत्रों को परीक्षा से पूर्व आउट कराकर प्रश्नों के उत्तर के साथ देने का वादा किया जा रहा है। तकनीकी विशेषज्ञता के आधार पर विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि हम दोनों सगे भाई हैं। मैने पिछले वर्ष बीएड किया है व मेरा भाई बीटीसी एवं एमए कर एक निजी कालेज में डीएलएड का शिक्षक है। सोशल मीडिया टेलीग्राम के माध्यम से कुछ दिन पूर्व मैं नितेश पाण्डेय से जुड़ गया। नितेश पाण्डेय ने बताया कि वह डीएलएड परीक्षा अक्टूबर 2025 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर में प्रश्नपत्रों को परीक्षा से पूर्व उपलब्ध करा सकता है। इसके बाद मैने 26 अक्टूबर को मैने एक टेलीग्राम ग्रुप में यह वायरल कर दिया कि डीएलएड 2025 परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा से कुछ समय पूर्व उत्तर के साथ उपलब्ध करा सकता हूं। जिसको चाहिए मेरे यूपीआई में 3500 का पेमेंट डाल दें। मै उसको अपने टेलीग्राम ग्रुप में एड कर दूंगा, जिसमें परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा से कुछ समय पूर्व उत्तर के साथ उपलब्ध हो जाएगा।

इसके बाद कई परीक्षार्थियों ने हमें यूपीआई से पेमेंट किया। इसके बाद मैने नितेश पाण्डेय से डीएलएड परीक्षा से संबन्धित पेपर की बात की। नितेश पांण्डेय ने परीक्षा से पूर्व डीएलएड पेपर मेरे टेलीग्राम पर 31 अक्टूबर और 3 नवम्बर को सोशल साइंस, गणित, विज्ञान, संस्कृत व हिन्दी का प्रश्नपत्र भेज दिया। इस पेपर को मैने अपने भाई धर्मेन्द्र कुमार से साल्व कराया। फिर सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल कर परीक्षार्थियों से अपने यूपीआई पेमेंट लिया। पेमेन्ट करने वाले अभ्यर्थियों को मैंने अपने टेलीग्राम के माध्यम से डीएलएड पेपर वाले ग्रुप में एड कर दिया और परीक्षा शुरू होने से लगभग 30 मिनट पहले उसी ग्रुप में मैने प्रश्न-पत्र व साल्व पेपर भेज दिया था।

इस दौरान मेरे मोबाइल में कई लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से चैट कर साल्व पेपर उपलब्ध कराये गये। मेरे यूपीआई में सैकडों परीक्षार्थियों ने पेमेंट किया। धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मैं बीटीसी और एमए कर निजी कालेज में डीएलएड का शिक्षक हूं। रूपये कमाने के लालच और भाई के कहने पर डीएलएड परीक्षा का प्रश्नपत्र साल्व किया। इसके एवज में पुष्पेन्द्र कुमार ने मुझे 50 हजार रूपये दिये थे। पता चला है कि इस गिरोह के और लोग जुड़े है। एसटीएफ अब उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। आरोपितों के पास से बारामद इलेक्ट्रानिक उपकरणों का फारेंसिक परीक्षण कराया जायेगा। इस मामले में इगलास थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।


