शोहदे से परेशान युवती ने जहर खाने का बनाया वीडियो, लिखा मैसेज और दे दी जान
लिखा-बहुत परेशान कर रखा था, अब खुश रहना, तुम यही चाहते थे न
महोबा के कोतवाली चरखानी के चंदौली गांव की घटना, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
महोबा। महोबा जिले के कोतवाली चरखारी के चंदौली गांव में शोहदे की हरकतों से परेशान युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। युवती ने खुदकुशी से पहले वीडियो बनाया। इसके बाद उसी शोहदे के व्हाट्सएप जहर खाने का वीडियो भेजा। लिखा कि तुम चाहते थे न मैं मर जाऊं, अब तुम्हारे मन का हो जाएगा। अब खुश रहना, आजाद हो तुम मुझे बहुत परेशान कर रखा था। इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि युवक कई माह से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। फोन करता और शादी का दबाव बनाता था। धमकियां भी देता रहा। उसकी हरकतों से बेटी काफी परेशान हो गई थी। आखिरकार उसने जहर खा लिया। युवती की मौत की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच के बाद युवती को मोबाइल फोन कब्जे में लिया है। पुलिस आरोप के आधार पर युवती के मोबाइल के कॉल डिटेल खंगाल रही है।

हालांकि शोहदे की हरकतों से परेशान होकर खुदकुशी मामले पर क्षेत्र की युवतियों और महिलाओं ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि ऐसे शोहदों को करारा जवाब देने की वजाय जिंदगी से भागना उचित नही था। आजकल की लड़कियां शोहदों को धूल चटाने में जरा भी देर नही करती।

