बम धमाके के आरोपितों के घर बुलडोजर चलवाने के लिए किन्नरों ने चंदौली में किया हंगामा, स्पेशल विरोध प्रदर्शन
बड़े-बड़े माफियाओं, रंगबाजों को घुटने टेकवानेवाली पुलिस थपोड़ी पीटकर प्रदर्शन करनेवालों के आगे दिखी बेबश
चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र में बम धमाके से किन्नर खूशबू का उड़ा दिया गया था तीन मंजिला मकान
किन्नर ने दर्ज कराया था नामजद रिपोर्ट, तीन की हो चुकी गिरफ्ता, अब बुलडोजर कार्रवाई की मांग
वाराणसी, भदैनी मिरर। चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में मोहरगंज क्षेत्र में रविवार की रात बम धमाके से खुशबू किन्नर का तीन मंजिला मकान उड़ाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन किन्नर समाज इससे संतुष्ट नही है। बुध्वार को किन्नरों ने चहनिया चौराहे पर अपने जाने-पहचाने अंदाज में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किन्नरों ने आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलवाने की सरकार और प्रशासन से मांग की है। आपको बता दें कि इस मामले में खूशबू किन्नर ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तीन की गिरफ्तारी के बाद अब वह चौथे की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजन चलवाने की मांग पर अड़ गये हैं। किन्न्रों ने अपने जाने-पहचाने अंदाज में ऐसा हंगामा किया कि बड़े-बड़े बदमाशों, माफियाओं के छक्के छुड़ानेवाली पुलिस की किन्नरों के आगे बोलती बंद हो गई थी। जैसे-तैसे किन्नरों को समझाकर मामले को शांत कराया जा सका।




गौरतलब है कि 21 दिसम्बर की आधी रात को जिस समय मकान में धमका हुआ उस समय मकान में एक दर्जन से ज्यादा लोग सो रहे थे। अचानक विस्फोट की आवाज सुनकर लोग बिस्तरों से उठकर बाहर की ओर भागने लगे। संयोग अच्छा था कि धमाके की चपेट में कोई नही आया। लेकिन किन्नर का तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया। मकान खुशबू किन्नर का है। इसमें कई और किन्नर भी रहते हैं। यह घटना गहरी साजिश का नतीजा थी। जबकि घटनास्थल पुलिस चौकी के बगल में है। मामला किन्नरों से जुड़ा था और यह कानून-व्यवस्था पर सवाल था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये तब जाकर आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों के कब्जे से एक और विस्फोटक उपकरण बरामद किया है। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज गांव में 21 दिसंबर की आधी रात को बम विस्फोट कर खश्बू किन्नर का मकान गिरा दिया गया था।

खुशबू ने चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि मामले में सोमवार को आरोपित मनोज कुमार (52), विशाल उर्फ शालू (30) निवासी बलुआ और मनीष (30 वर्ष) निवासी भगवानपुर बिहार को ग्राम तिरगांवां के पास से गिरफ्तार किया गया। इनमें से विशाल उर्फ शालू के खिलाफ बलुआ थाने में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मनोज कुमार और मनीष भी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों और किन्नर खशबू में पहले से आपसी सम्बंध थे। हालांकि इस घटना के पीछे की वजह पुलिस जान चुकी है। लेकिन किन्नरों का मामला होने के कारण पूरी सच्चाई बताने से कतरा रही है। डर इस बात का कि कब दर्जनों किन्नर थपोड़ी पीटते थाने पर न आकर धमक जांय।

