Movie prime

UP में दर्दनाक हादसा: चूल्हे की मिट्टी लेने गईं 4 बच्चियां नदी में डूबीं, 3 सगी बहनें थीं
 

चूल्हे के लिए मिट्टी लाते समय हुआ हादसा, गहरे पानी में डूबने से 4 बच्चियों की मौत

Ad

 
news photo 1
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। चूल्हे की मिट्टी लेने गईं पांच बच्चियों में से चार की बकुलाही नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में तीन सगी बहनें और एक चचेरी बहन शामिल है। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है।

Ad


गुरुवार सुबह 10 से 12 वर्ष की आयु की पांच बच्चियां चूल्हे के उपयोग के लिए नदी किनारे से मिट्टी खोदने गई थीं। इस दौरान वे गहरे गड्ढे में फिसल गईं और पानी में डूबने लगीं। एक बच्ची को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया, लेकिन स्वाति (13), संध्या (11), चांदनी (6), और प्रियांशी (7) की मौत हो गई।

Ad
Ad

बताया जा रहा है कि मृतक स्वाति, संध्या और चांदनी सगी बहनें थीं, जबकि प्रियांशी उनकी चचेरी बहन थी।

life line hospital

जेसीबी से खुदाई के कारण बना था गड्ढा
गांव वालों का आरोप है कि कुछ स्थानीय लोग नदी की मिट्टी बेचने के उद्देश्य से जेसीबी मशीन से खुदाई करवा रहे थे, जिससे नदी में कई गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन्हीं गड्ढों के कारण बच्चियां डूब गईं। ग्रामीणों ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज करने और अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है।
हादसे की सूचना मिलते ही महेशगंज और कुंडा थाने की पुलिस, तहसीलदार और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। राजस्व विभाग द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मिट्टी खनन की जांच शुरू कर दी गई है।
चार बच्चियों की एक साथ मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार वाले सदमे में हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा और गहरी पीड़ा दोनों देखने को मिल रही है।

Ad
Ad

Ad