Movie prime
Ad

गंगा स्नान के दौरान दो स्थानों पर स्नानार्थी डूबे, नेपाल और राजस्थान से आये थे पर्यटक

Ad

 
गंगा स्नान के दौरान दो स्थानों पर स्नानार्थी डूबे, नेपाल और राजस्थान से आये थे पर्यटक
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 के उलट प्रवाह और महाशिवरात्रि से पहले काशी में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. पंचगंगा घाट (कोतवाली) और सक्का घाट (आदमपुर) पर स्नान कर रहे दो पर्यटक डूब गए. दोनों घाटों पर तैनात जल पुलिस और पीएसी के गोताखोरों ने शव को गंगा से बाहर निकाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. पंचगंगा घाट पर डूबा पर्यटक नेपाल से आया था तो सक्का घाट पर राजस्थान से आया पर्यटक आया था.

Ad
Ad

जानकारी के अनुसार राजेश श्रेष्ठ (32) निवासी डुआकुर थाना बक्सा जिला बख्ता नेपाल से अपने चार दोस्तों संग काशी घूमने और दर्शन करने आये थे. मंगलवार को सभी गंगा स्नान के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचगंगा घाट पहुच गए. गंगा स्नान कें समय राजेश गहरे पानी मे चला गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते चौकी इंचार्ज गायघाट प्रशांत गुप्ता पहुंचे. पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से गहरे पानी से शव को निकालकर युवक के परिजनों को सूचित किया.

Ad
Ad

वहीं, दूसरी घटना आदमपुर थाना क्षेत्र के सक्का घाट पर हुई. जहां राजस्थान से बनारस में दर्शन पूजन करने आए अनिल स्वामी (34) पुत्र भागीरथ स्वामी निवासी गुरुदयाल कालोनी (नई मंडी घड़साना)श्री गंगा नगर राजस्थान सक्का घाट पर गंगा स्नान करते समय डूब गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मच्छोदरी चौकी प्रभारी विकास मिश्रा ने स्थानीय नाविकों एवं पीएसी के जवानों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उनको गंगा से निकाला गया, लेकिन उनकी मृत्यु हो चुकी थी. बता दें, अनिल स्वामी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ करीब 40 लोगों का पूरा समूह बस से सोमवार को बनारस पहुंचा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शिवपुर मोर्चरी हाउस भेज दिया है.

Ad
गंगा स्नान के दौरान दो स्थानों पर स्नानार्थी डूबे, नेपाल और राजस्थान से आये थे पर्यटक
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB