Movie prime
Ad

यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ गरजेंगे मेघ, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Ad

 
Weather
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। लखनऊ स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार 23 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

Ad

इन जिलों में चलेगी तेज हवाएं:


शुक्रवार को गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और उन्नाव में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है। इसी तरह बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर और देहात, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, चित्रकूट, कौशाम्बी, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़ और संभल में भी यही स्थिति बनी रह सकती है।

Ad
Ad

वेस्ट यूपी के कई जिलों में भी असर:

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे जिलों में भी तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बुंदेलखंड और पूर्वांचल के जिलों – जैसे बांदा, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर – में भी मौसम बिगड़ने के आसार हैं।

Ad

life line hospital

तापमान में उतार-चढ़ाव:

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। इसके बाद फिर तापमान में 2-3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। न्यूनतम तापमान में भी इसी अवधि के दौरान हल्की बढ़त के आसार हैं।

गोरखपुर में रिकॉर्ड बारिश, झांसी सबसे गर्म:

प्रदेश में झांसी में सबसे अधिक 40.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि गोरखपुर सबसे ठंडा रहा जहां अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री रहा। यहां 19.6 मिलीमीटर तक बारिश भी रिकॉर्ड की गई।

तीन दिन तक रहेगा असर:

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से उत्तर प्रदेश में वेदर सिस्टम सक्रिय है। इसका असर अगले 2-3 दिनों तक बना रहेगा। इस दौरान कई जिलों में बादल छाए रहने, बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 25 मई तक आंधी और बारिश की संभावना जताते हुए लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

Ad

Ad