
प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा : बाइक बिजली के पोल से टकराई, तीन किशोरों की मौत
पोल से टकराने के बाद सड़क पर गिरे, वाहन की चपेट में आए, इलाके में कोहराम

Sep 18, 2025, 11:17 IST

WhatsApp Group
Join Now
प्रयागराज। शिवकुटी थाना क्षेत्र में बुधवार रात भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। मजार तिराहे के पास बाइक दुर्घटना में तीन किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
तेलियरगंज मोहल्ले निवासी 17 वर्षीय आदर्श अपने दोस्तों कार्तिकेय, शनि और गोलू के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर निकला था। रात में जैसे ही चारों मजार तिराहे पर पहुंचे, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी किशोर सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक वाहन ने तीन किशोरों को कुचल दिया।
राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने आदर्श, कार्तिकेय और शनि को मृत घोषित कर दिया, जबकि गोलू को गंभीर हालत में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।
इंस्पेक्टर शिवकुटी रुकुमपाल सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। वाहन चालक और उसकी पहचान को लेकर भी पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद से तेलियरगंज मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
तेलियरगंज मोहल्ले निवासी 17 वर्षीय आदर्श अपने दोस्तों कार्तिकेय, शनि और गोलू के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर निकला था। रात में जैसे ही चारों मजार तिराहे पर पहुंचे, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी किशोर सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक वाहन ने तीन किशोरों को कुचल दिया।
राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने आदर्श, कार्तिकेय और शनि को मृत घोषित कर दिया, जबकि गोलू को गंभीर हालत में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।
इंस्पेक्टर शिवकुटी रुकुमपाल सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। वाहन चालक और उसकी पहचान को लेकर भी पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद से तेलियरगंज मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

