
दीपावली पर बोनस मिला कम तो गुस्साये कर्मचारियों ने खोल दिया टोल, बिना टोल दिये निकल गईं हजारों गाड़ियां
कम्पनी को हुआ घाटा और फायदे में रही जनता, पुलिस ने कराया समझौता



दो घंटे बाद स्थिति हुई सामान्य, आधे साल का बोनस 1100 मिलने से थे नाराज
लखनऊ। दीपावली पर कम बोनस मिलने से नाराज टोलकर्मियों ने ऐसा काम कर दिया कि कम्पनी को लाखों की चपत लग गई लेकिन जनता को फायदा हो गया। मामला यह है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के फतेहाबाद टोल के कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से 1100-1100 रुपये का बोनस मिला। कर्मचारियों को ज्यादा बोनस की उम्मीद थी। अपेक्षा के अनुरूप बोनस न मिलने से कर्मचारी नाराज हो गये और उन्होंने एक्सप्रेसवे कुछ घंटों के लिए फ्री कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थिति को संभालते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच समझौता कराया। दो घंटे बाद टोल पर स्थिति सामान्य हुई। इस दौरान लगभग 10 हजार से ज्यादा वाहन बगैर टोल टैक्स दिए निकल गये।



जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा की जिम्मेदारी श्री साइन एंड दातार कंपनी के पास है। कंपनी ने पिछले मार्च माह से टोल का संचालन संभालना शुरू किया है। ऐसे में कंपनी ने दीपावली पर कर्मचारियों को केवल 1100 रुपये बोनस दिया। कर्मचारियों ने कहाकि पूरी मेहनत और लगन से काम करने पर इतना कम बोनस मिला। कंपनी ने मार्च में जब ठेका लिया तो वह यहीं काम कर रहे थे। ऐसे में फिर आधे साल का हवाला देकर कम बोनस क्यों दिया गया। नाराज कर्मचारियों ने सुबह की शिफ्ट शुरू होते ही बोनस के विरोध में काम बंद कर दिया और गेट खोल दिए। इस दौरान वाहनों की लम्बी लाइन लगी थी और गेट खुलते ही सभी गाड़ियां निकल गईं।


