
युवक ने पहले जहर खाया और फिर खुद से गला रेतकर कर ली खुदकुशी
सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के घोरपा गांव में सनसनी



पिता गये काम पर, मां खेत में और बेटे ने मौत को गले लगा लिया
सोनभद्र। सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के घोरपा गांव में युवक ने पहले जहरीला पदार्थ खाया और फिर ब्लेड से अपना गला रेतकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस घटना के कारण का पता लगा रही है। पुलिस का मानना है आर्थिक तंगी, प्रेम प्रसंग या अन्य कारण हो सकता है।



जानकारी के अनुसार घोरपा गांव निवासी जय कुमार यादव राजगीर मिस़्त्री हैं। उनका बेटा रमाकांत यादव (22) सुबह नाश्ता करने के बाद घर में था। उसके पिता काम करने बाहर गए और मां खेत में धान की कटाई कर रही थीं। बताते हैं कि इसी दौरान रमाकांत ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। पहले जहरीला पदार्थ खाया। फिर ब्लेड से गला काट लिया। इसके बावजूद उसने जीजा को फोन कर आपबीती बताई। जीजा की सूचना पर परिजन जब कमरे में पहुंचे तो रमाकांत को लहूलुहान हालत में देखा। ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में सीएचसी दुद्धी पहुंचाया गया। उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया।


