Movie prime
Ad

जिस पत्नी को मजदूरी कर बनाया दरोगा, अब वही बन गई परिवार की दुश्मन, दर्ज करा दिया मुकदमा

वर्ष 2016 से दोनों में थे प्रेम सम्बंध, 2021 में कोर्ट मैरेज और अब पति समेत परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

Ad

 
daroga haoud
WhatsApp Group Join Now

Ad

पत्नी से परेशान पति पहुंचा हापुड़ एसपी आफिस, निष्पक्ष जांच की लगाई गुहार

हापुड़। पत्नी को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाने वाले पतियों की लग रहा शामत आ गई है। पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं सुर्खियों में छायी रही। अब लगे हाथ हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पिलखुवा निवासी युवक गुलशन एसपी कार्यालय पहुंचा। बताया कि उसने मेहनत-मजदूरी करके पत्नी को पढ़ाया और उसके दरोगा बनने में मदद की। लेकिन नौकरी मिलने के बाद वही पत्नी मेरे और परिवार के जान की दुश्मन बन गई है। उसने गुलशन और उसके परिवारवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया है। पति ने इस मामले में एसपी से मदद की गुहार लगाई है। गुलशन ने बताया कि पत्नी के दरोगा बनने के बाद वह और उसके परिवारवाले बेहद खुश थे। उन्हें क्या पता था कि दरोगा बनते वहीं पत्नी उसे यह दिन दिखा देगी।

Ad
Ad
Ad

हापुड़ एसपी कार्यालय पहुंचे गुलशन का कहना है कि उसने मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और दरोगा बनने में हरसंभव मदद की। लेकिन नौकरी लगते ही पत्नी के तेवर बदल गये। अब उसने उसके और उसके परिवारीजनां के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मामल की निष्पक्ष जांच कराई जाय। पिलखुवा के पूठा हुसैनपुर गांव के गुलशन ने बताया कि उसकी पत्नी पायल रानी बरेली में दारोगा पद पर तैनात है। उसने दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज करा दिया है। दो दिसंबर 2022 को उसकी शादी हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुरा मोहल्ले की पायल रानी से हुई थी।

Ad

हालांकि शादी से पहले यानी 2016 से दोनों एक-दूसरे को जानते थे और आपसी रिलेशन में थे। इसके बाद 2021 में कोर्ट मैरेज किया। वर्ष 2023 में पत्नी की यूपी पुलिस में उप निरीक्षक पद पर भर्ती हो गई। लेकिन 13 नवंबर 2025 को उसने उसके साथ पिता नरेंद्र कुमार, मां गीता, बड़े भाई कमल, भाभी कोमल, बहन सलोनी, पायल व बहनोई रिंकू के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। जिस पत्नी की हमने मदद की अब वही हमारे परिवार की दुश्मन बन गई है। पत्नी उसे व उसके परिजनों को जेल भिजवाना चाहती है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं।

Ad
Ad