सात जन्मों के रिश्ते पर भारी पड़ रहा आलू-बैगन, पनीर टिक्का का विवाद, तलाक की नौबत
मेरठ के परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा अजीबोगरीब मामला

पति को पसंद नही आलू-बैगन और टमाटर की सब्जी
पति ने कहा-स्वादिस्ट भोजन नही बनाती तो पत्नी ने कहा-मरे बनाये भोजन की कद्र नही करता
मेरठ। मेरठ जिले के एक परिवार के सात जन्मों के रिश्ते की डोर आलू बैंगन और पनीर टिक्के में उलझ गई है। यह अजीबोगरीब मामला तलाक की नौबत तक पहुंच गया है। यहां के परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को एक ऐसा मामला सामने आया है कि काउंसिलिंग करा रहीं महिला पुलिसकर्मियों ने भी अपना माथा पकड़ लिया। दम्पती में विवाद की वजह और भी कुछ हो सकती है लेकिन बातचीत में दोनों में विवाद इस बात पर भी है कि पति को पनीर टिक्का पसंद है और पत्नी आलू बैंगन की सब्जी बना देती है। खाने को लेकर शुरू हुए इस विवाद में पुलिस की एंट्री हो गई है। पुलिस चाहती है कि इस सामान्य विवाद को आपसी सहमति से कोई हल निकल जाय। मगर मामला अभी उलझा हुआ है।



बताते हैं कि परतापुर की युवती की शादी 4 साल पहले दिल्ली के शाहदरा निवासी युवक से हुई थी। युवक जूते की फैक्टरी चलाता है। शादी के कुछ समय बाद तक तो दोनों के बीच रिश्ते अत्यंत मधुर थे। खाना बनाने, पसंद और नापसंद से विवाद की शुरूआत हुई। हालत यह है कि परिवार परामर्श केंद्र में दो बार काउंसिलिंग हो चुकी, लेकिन मामला नही सुलझा। अब तीसरी बार काउंसिलिंग के लिए उन्हें बुलाया गया है।

काउंसिलिग के दौरान पति ने बताया कि उसकी पत्नी खाना स्वादिस्ट नही बनाती तो पत्नी ने कहाकि वह उसके बनाये भोजन की तारीफ नही करता। रसोई से निकले इस विवाद का जिन्न अभी मजबूती से खड़ा है। पति को तो परीन टिक्का पंसद है। उसकी शिकायत है कि पत्नी जब देखो आलू-बैगन और टमाटर की सब्जी बना देती है। जैसे ही पति आलू-बैगन की सब्जी देखता है, उसका पारा चढ़ जाता है। यह विवाद की वजह बन गया। परिवार परामर्श केंद्र ने तरह-तरह से दोनों को समझाया। रिश्तों की बारीकियां समझाई। अपने जीवन के अनुभव शेयर किये, लेकिन क्या मजाल की दोनों में कोई लचीलापन दिखे।

आखिरकार पिछली काउंसिलिंग में सारा किया धरा, समझाया असरदार नही हो सका। अब अगली बार यानी अगले हफ्ते दोनों को फिर केंद्र पर बुलाया गया है। केंद्र प्रभारी और उनकी सहयोगियों ने इस अजीबोगरीब विवाद का हल निकालने के प्रयास में जुटे हैं। लेकिन उन्हें यह भी समझना पड़ रहा है कि उन दोनों के विवाद से पनीर टिक्का, आलू-बैगन की सब्जी का विवाद कैसे हल किया जाय। कहीं जो बताया जा रहा विवाद की वजह वही है या कुछ और... जो दम्पती बताना नही चाहते। केंद्र को उम्मीद है कि वह इस मसले को सुलझा लेंगे।


