Movie prime

प्रेम में बांधा बन रही जेठानी का दर्दनाक अंत! देवरानी ने प्रेमी संग मिलकर कर दिया कांड

Ad

 
news photo
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

यूपी, भदैनी मिरर। देवर को लंबे समय से देवरानी धोखा दे रही थी, यह बात जेठानी को ठीक नहीं लगी तो उसने रोक-टोक करना शुरु किया. प्रेम में बांधा बनी जेठानी को देवरानी ने प्रेमी संग मिलकर हत्या कर दी, और घटना को आत्महत्या करार देने की नाकाम कोशिश की. घटना यूपी के जालौन की है.

Ad


यह थी घटना

कोटरा के नूनवई के शिवराम पाल की पत्नी कांति देवी अपनी देवरानी खुशबू के साथ 1 अप्रैल को खेतों में गई थी. खुशबू खेत से लौट आई, लेकिन कांति के देर शाम तक न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरु की. जंगल की ओर एक पेड़ पर कांति का शव रस्सी से लटका मिला, लेकिन पैर जमीन को छू रहे थे. जिससे घटना संदिग्ध हो गया और हत्या की ओर इशारा करने लगा. पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरु की तो हत्या कोई बाहरी नहीं बल्कि देवरानी ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर की थी.

Ad

प्रेमी से मेलजोल नहीं था पसंद

कोटरा थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने कांति देवी की हत्या मामले का खुलासा किया और हत्यारोपी देवरानी खुशबू और प्रेमी राजपाल निवासी ग्राम ढेरी थाना पुंछ जिला झांसी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में खुशबू ने बताया कि उसका राजपाल से मेलजोल जेठानी कांति देवी को पसंद नहीं था. वह बार-बार रोक-टोक करती थी. जिसके बाद देवरानी ने जेठानी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. खुशबू ने अपने प्रेमी राजपाल के साथ मिलकर कांति देवी की हत्या कर दी, और इसे आत्महत्या दिखाने के लिए रस्सी से शव को पेड़ से टांग दिया. पुलिस ने घटना का खुलासा किया तो सभी आवाक रह गए.

Ad

Navneeta

Ad

Ad